Surya Grah Upay: यदि कुंडली में कमजोर हैं सूर्य, तो इन उपायों से करें मजबूत

Surya Grah Upay: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को ग्रहों का राजा माना जाता है। आज हम बात करने जा रहे हैं सूर्य ग्रह से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में। ऐसे में आइए जानते हैं कि कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए।

Surya Grah Upay

Surya Grah Upay: सूर्य ग्रह को ग्रहों का राजा माना जाता है। सूर्य देव एक पिता की भांति अपने साधक की रक्षा करते हैं। ज्योतिष मतों के अनुसार कुंडली में सूर्य की स्थिति जातक के पूरे जीवन पर गहरा असर डालती है। यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है, तो जातक को हर काम में सफलता मिलती है। वहीं कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से जातक को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुंडली में सूर्य के कमजोर होने पर जातक को सिरदर्द, हृदय रोग, नेत्र रोग और आत्मविश्वास में कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को मजबूत करने के लिए कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है। ऐसे में आइए जानें कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए क्या करें।

Surya Grah Upay (सूर्य ग्रह को मजबूत करने के उपाय)सूर्य देव की उपासना

कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करने के लिए हर रोज सूर्य देवता की पूजा- अर्चना करनी चाहिए और सुबह सूर्योदय से पहले स्नना के बाद सूर्य देवता को जल अर्पित करना चाहिए।

रविवार का उपवास

हिंदू धर्म में रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है। ऐसे में अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आप रविवार के दिन व्रत रखकर सूर्य देवता की पूजा करें और शाम के समय बिना नमक के खाने का सेवन करें।

End Of Feed