Surya Grahan (Solar Eclipse) 2023: मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों की खुलेगी किस्मत

Surya Grahan (Solar Eclipse) 2023 Date And Time: साल का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल में मेष राशि (Mesh Rashi) में लगने जा रहा है। जानिए ग्रहण का भारत पर क्या रहेगा प्रभाव और सूतक काल मान्य होगा या नहीं।

साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं? जानें

Surya Grahan (Solar Eclipse) 2023 Date And Time: साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) अप्रैल में लगने जा रहा है। ये कंकणाकृति सूर्यग्रहण (Kankanakriti Surya Grahan) होगा। इस तरह के ग्रहण के समय सूर्य एक चमकती रिंग की तरह दिखाई देता है। ऐसा ग्रहण तब घटित होता है जब चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी इतनी होती है कि जिसमें चंद्रमा सूर्य के बीचो बीच आ जाता है तो ऐसे में सूर्य एक अंगूठी या कंगन की तरह दिखाई देता है इसे ही कंकणाकृति सूर्यग्रहण या वलयाकार सूर्यग्रहण (Annular Solar Eclipse) कहते है। हालांकि ये स्थिति बहुत कम समय के लिए होती है।

साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण सूर्य देव की उच्च राशि मेष और केतु के अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है। इसलिए इस ग्रहण का गहन प्रभाव देखने को मिलेगा। ग्रहण के दिन शनि ग्रह भी अपनी स्वराशि कुंभ में रहकर सूर्य देव को पूर्ण तृतीय दृष्टि से देखेंगे। ऐसे में इस ग्रहण का गहरा प्रभाव सभी के जीवन पर पड़ेगा।

End of Article
लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें

Follow Us:
End Of Feed