Surya Grahan 2024 Date: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, क्या घटस्थापना मुहूर्त पर पड़ेगा इसका असर?

Surya Grahan 2024 Date (Solar Eclipse October 2024): साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शारदीय नवरात्रि के पहले दिन लगने जा रहा है। बता दें नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है। तो क्या ग्रहण की वजह से कलश स्थापना के समय में कोई बदलाव होगा। जानिए सूर्य ग्रहण कब और कहां-कहां देगा दिखाई।

Surya Grahan 2024 Date And Time In India

Surya Grahan 2024 Date (Solar Eclipse October 2024): ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को अशुभ माना जाता है। इसलिए इस दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्यों को करने के लिए मना किया जाता है। लेकिन इस साल नवरात्रि के शुभ त्योहार पर सूर्य ग्रहण का अशुभ साया पड़ रहा है। ऐसे में हर कोई इस चीज को लेकर परेशान है कि क्या सूर्य ग्रहण की वजह से नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना करना सही रहेगा (Navratri Ghat Sthapna Muhurat 2024)? चलिए आपको बताते हैं कि साल का आखिरी सू्र्य ग्रहण कब लग रहा है, ये कहां-कहां दिखाई देगा और नवरात्रि के त्योहार पर इसका क्या असर पड़ेगा।

सूर्य ग्रहण अक्टूबर 2024 तारीख व समय

सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लगने जा रहा है। इसकी शुरुआत आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि से होगी और समापन प्रतिपदा तिथि पर। भारतीय समय के अनुसार ये सूर्य ग्रहण रात 9 बजकर 13 मिनट पर प्रारंभ होगा और इसका अंत देर रात 3 बजकर 17 मिनट पर होगा।

नवरात्रि के त्योहार पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव

नवरात्रि के त्योहार पर सूर्य ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दे रहा है। ज्योतिष अनुसार जो ग्रहण अपने क्षेत्र में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा हो उसी ग्रहण का प्रभाव पड़ता है। इसलिए नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त पर इस ग्रहण का कोई असर नहीं रहेगा।
End Of Feed