Surya Grahan 2024 Live: सूर्य ग्रहण कैसे देखें लाइव, यहां जानें पूरी डिटेल

Surya Grahan (Solar Eclipse) April 2024 How To Watch: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने जा रहा है। अगर आप भी इस अद्भुत घटना का दीदार करना चाहते हैं तो जानिए कहां इसे देख सकते हैं लाइव।

Surya Grahan 2024 Live Straming

Surya Grahan 2024 How to Watch: 8 अप्रैल 2024 को सूर्य ग्रहण रात 9 बजकर 12 मिनट से लगना शुरू होगा और इसकी समाप्ति 9 अप्रैल की सुबह 2 बजकर 22 मिनट पर होगी। ये खग्रास सूर्य ग्रहण होगा। इस ग्रहण के समय सूर्य चंद्रमा की छाया से पूरी तरह से ढक जाता है। जिस वजह से कई जगहों पर कुछ देर के लिए दिन में ही अंधेरा छा जाता है। इस स्थिति को पूर्ण सूर्य ग्रहण भी कहा जाता है। जानिए साल का पहला सूर्य ग्रहण कैसे और कहां देख सकते हैं।

Surya Grahan Live Streaming (सूर्य ग्रहण लाइव यहां देखें)

अगर आपके इलाके में सूर्य ग्रहण नहीं लगना है तो भी आप इस अद्भुत घटना का दीदार कर सकते हैं। यूट्यूब पर कई चैनल ग्रहण की लाइव घटना का प्रसारण करते हैं। अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट पर भी आप इस सूर्य ग्रहण की लाइव स्‍ट्रीमिंग देख सकते हैं। ये लाइव स्‍ट्रीमिंग नासा के यूट्यूब चैनल पर भी होगी।

End Of Feed