Swapna Shastra: सपने में दूध का दिखना कर सकता है आपको मालामाल

स्वप्न शास्त्र में हर स्वप्न का होता है अर्थ। भविष्य के जीवन के संकेत छुपे होते हैं स्वप्न में। जाग्रत अवस्था में देते हैं प्रभाव स्वप्न अवस्था में देखे गए सपने। स्वप्न फल यदि पाना है पूरा तो करें स्वप्न पूरा करने के लिए मेहनत। स्वप्न रास्ता बताते हैं चलना स्वयं को ही पड़ता।

सपनों की दुनिया है निराली

मुख्य बातें
  • सपने में दूध, चांदी देखना होता है शुभ
  • वाद्य बजाते हुए देखना भी देता है सुखद फल
  • काजल लगाते हुए खुद को देखना बनाता है पुत्रवती

Swapna Shastra: स्वप्न का अपना अलग विज्ञान है, अपना अलग शास्त्र। गहन अध्ययन करें तो नींद में देखा गया हर दृश्य कुछ न कुछ संकेत देता ही है। यदि संकेत को सावधानी पूर्वक सटीक पकड़ सकें तो भावी जीवन को सुखद बना सकते हैं। स्वप्न में दिखने वाले संकेत भविष्य में होने वाले हानि लाभ की ओर भी इशारा करते हैं। स्वप्न हमारे प्रारब्धाें का आधार लिये ही आते हैं। रात की नींद में दिखने वाले स्वप्नों का हमारे पूर्व के संस्कारों, पहचान से कुछ न कुछ संबंध होता ही है। हां ये सही है कि अच्छा या लाभ का सपना देखने के बाद हमें हाथ पर हाथ रखकर बैठे नहीं रहना चाहिए। बल्कि स्वप्न को सत्य बनाने के लिए कर्म् भी करने ही चाहिए।
संबंधित खबरें

यदि स्वप्न में दिखे दूध

संबंधित खबरें
यदि दूध से भरा पात्र स्वप्न में आपको दिखे तो स्वप्न में यह संकेत है कि भविष्य में भरपूर धन के स्वामी आप होने वाले हैं। क्योंकि दूध मानव का सम्पूर्ण आहार प्रतीत है।
संबंधित खबरें
End Of Feed