Vastu Tips For TV: बार-बार खराब हो रहा है टीवी, चेक करें कहीं गलत दिशा में तो नहीं, वरना हो जाएंगे कंगाल

Vastu Tips For TV: जानिए वास्तु अनुसार टेलीविजन रखने की सही दिशा और किस दिशा में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए टीवी।

TV Direction As Per Vastu: घर में टीवी रखने की सही दिशा

Vastu Tips For TV: वास्तु अनुसार घर में हर चीज रखने की एक निश्चित दिशा होती है। अगर कोई भी वस्तु उसके उचित स्थान पर रखी जाए तो वो सुख-समृद्धि लाती है। वहीं इसके विपरीत अगर किसी वस्तु को गलत स्थान या दिशा में रख दिया जाए तो उससे नकरात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं। गलत दिशा में रखी गई वस्तु आपको आर्थिक तंगी तक का सामना करा सकती है। आज आप हमारे इस खास आर्टिकल में जानेंगे घर में टेलीविजन रखने के लिए कौन सी दिशा सही है और किन जगहों पर भूलकर भी TV नहीं रखना चाहिए।

इस दिशा में न लगाएं टीवी (TV Direction In House)

वास्तु एक्सपर्ट अनुसार लिविंग रूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में टीवी नहीं लगाना चाहिए। इस दिशा में लगाया गया टीवी बार-बार खराब होता रहता है। साथ ही इस दिशा में टेलीविजन लगाने से घर-परिवार के सदस्यों में हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता रहता है।

उत्तर-पूर्व दिशा में भी न रखें टीवी

वास्तु के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा कई चीजों को रखने के लिए बेहद शुभ होती है। लेकिन इस दिशा में कुछ टीवी को रखना अशुभ माना जाता है। कहते हैं इस दिशा में टीवी रखने से सकारात्मक ऊर्जा का मार्ग बाधित होने लगता है जिससे घर में नकारात्मकता आती है। इसलिए इस कोने में टीवी रखने से बचें।

End Of Feed