Hanuman Jayanti 2023: क्या आप जानते हैं हनुमान जी के नाम और स्वरूप की महिमा
Hanuman Jayanti 2023: हर साल चैत्र पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाता है। जिसे हनुमान जयंती के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास मौके पर जानें भगवान हनुमान के नाम और स्वरूप की महिमा।

हनुमान जी के नाम और स्वरूप
Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती का पर्व हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल ये तिथि 6 अप्रैल को पड़ी है। हनुमान जयंती का दिन भगवान बजरंगबली की उपासना के लिए खास माना जाता है। इस खास मौके पर जानिए श्रीराम भक्त हनुमान के नामों का अर्थ।पवन पुत्र व भगवान राम के अनन्य भक्त श्री हनुमानजी के 12 नाम हैं-हनुमान, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबल, रामेष्ट, फाल्गुन सखा, पिंगाक्ष, अमित विक्रम, उदधिक्रमण, सीताशोकविनाशन, लक्छ्मण प्राणदाता व दशग्रीव दर्पहा।
हनुमानजी के विविध रूप: पंचमुखी हनुमान, भक्त हनुमान, राम सेवक हनुमान, वीर हनुमान, सूर्यमुखी हनुमान, दक्षिणमुखी हनुमान तथा उत्तरामुखी हनुमान। हनुमान जी भक्ति की पराकाष्ठा हैं। वह अतुलितबलधामं हैं। ज्ञान व शक्ति के भंडार हैं। श्री राम भक्ति व कार्य हेतु अवतरित हुए हैं।जब आप बहुत संकट में आ जाएं व दिमाग काम करना बंद कर दें कि क्या करें व क्या न करें तो सबसे सरल व सुगम उपाय है हनुमान जी के प्रति शरणागत हो जाय।
प्रतिदिन प्रातःकाल उठकर हनुमान जी के 12 नामों को जपने से कभी जीवन में अकाल मृत्यु नहीं हो सकती। अव्याववृत भजनात। निरन्तर भगवान के नामों को जपो। गीता में भी भगवान कृष्ण ने 18/66 में सम्पूर्ण समर्पण की बात कही। भगवान कृष्ण स्वयं गीता में कहते हैं कि मैं भक्ति में हनुमान हूं।
पंचमुखी हनुमान जी घर के मुख्य द्वार पर रखिये। उनका दर्शन करके बाहर निकालिए। श्री राम भक्ति प्राप्त करनी हो तो हनुमान जी की भक्त रूप में उपासना करिए। जब प्राणों पर संकट हों, बहुत परेशान हों तो दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर जाकर चतुर्दिक घी का दीपक जलाएं। सूर्यमुखी हनुमान।हनुमान जी ने संगीत की शिक्षा भगवान सूर्य से प्राप्त की। सूर्य गुरु भी हैं उनके। सूर्य आकाश व आत्मा के कारक ग्रह हैं। हनुमान जी के उस स्वरूप की पूजा करने से यश व प्रतिष्ठा मिलती है।
इन सब रूपों में जो आपके मन को बेहतर लगे उसकी उपासना करें। भगवान के सभी नामों व स्वरूपों का समान महत्व है। हनुमान जी को सर्वाधिक प्रिय राम नाम है। राम नाम का निरन्तर जप करते रहें। मन्दिर जाएं व हनुमान जी की 03 परिक्रमा करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

Cheti Chand/Jhulelal Jayanti 2025 Puja Vidhi: चेटी चंड की पावन तिथि पर इस तरह से होती है भगवान झूलेलाल की उपासना, जानिए इस पर्व की पूजा विधि

Gudi Padwa 2025: आखिर क्यों मनाया जाता है गुड़ी पड़वा का उत्सव, जानिए क्या है इससे जुड़ी मान्यता और महत्व

Chaitra Navratri 2025 Bhog List: नवरात्रि के 9 दिन होते हैं बेहद खास, इन चीजों का भोग लगाकर पाएं माता के विभिन्न रूपों का आशीर्वाद

Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ 2025 कब है, नोट करें नहाय-खाय और खरना की तारीख

Surya Grahan Ke Baad Kya Kare: सूर्य ग्रहण के बाद क्या करें जिससे इसका बुरा प्रभाव न पड़े? जानिए इससे जुड़ी मान्यता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited