बिहार में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, शिवलिंग की ऊंचाई तोड़ेगी सारे विश्व रिकॉर्ड

Virat Ramayana Mandir: बिहार के पूर्व चंपारण जिले में विराट राम मंदिर का निर्माण कार्य 20 जून से शुरू हो रहा है। बताया जा रहा है कि 2025 में ये मंदिर तैयार हो जाएगा। मंदिर की ऊंचाई करीब 270 फीट होगी।

Virat Ramayana Mandir (1)

बिहार में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

Virat Ramayana Mandir: दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया में बनाया जा रहा है। इस विराट रामायण मंदिर का निर्माण कार्य 20 जून से शुरू हो रहा है। मान्यता अनुसार ये मंदिर उसी जगह पर बन रहा है जहां जनकपुर से लौटते समय राम जी की बारात रूकी थी। ये मंदिर 120 एकड़ की जमीन पर बनेगा। मंदिर की ऊंचाई करीब 270 फीट होगी। इतना ही नहीं इस मंदिर में बनाए जाने वाला शिवलिंग भी दुनिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग होगा।

7 जून से बदलेगी इन राशियों की तकदीर, धन-धान्य का लगेगा अंबार, बुध का गोचर देगा जबरदस्त लाभ

जानकारी अनुसार मंदिर को बनाने में करीब 500 करोड़ की लागत आएगी। इस मंदिर में बनाए जाने वाले शिवलिंग का वजन करीब 250 टन होगा तो शिवलिंग की ऊंचाई 33 फीट होगी। अभी तक तंजौर में 27 फीट लंबा शिवलिंग दुनिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग माना जाता है। लेकिन बिहार के इस मंदिर में बनाए जाने वाला शिवलिंग इससे भी बड़ा होगा। ब्लैक ग्रेनाइट पत्थरों से इस शिवलिंग को तैयार किया जाएगा। इस शिवलिंग का निर्माण सहस्त्रलिंगम की तरह होगा जिसका मतलब है कि शिवलिंग में एक हजार आठ शिवलिंग को बैठाया जाएगा।

वर्तमान में अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। जिसकी ऊंचाई 215 फीट है। ये मंदिर कंबोडिया में स्थित है। भारत में बनाया जा रहा विराट रामायण मंदिर कंबोडिया में स्थित मंदिर से भी ऊंचा होगा। विराट रामायण मंदिर की लंबाई 1080 फीट और चौड़ाई 540 फीट है।

जानकारी अनुसार इस मंदिर परिसर में चार मुनियों के नाम पर चार आश्रमों का निर्माण भी किया जाएगा। साथ ही मंदिर में शैव और वैष्णव देवी-देवताओं के कुल 22 मंदिर होंगे। मंदिर का निर्माण कार्य 2025 तक पूरा हो सकता है। बता दें विराट रामायण मंदिर का निर्माण सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited