बिहार में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, शिवलिंग की ऊंचाई तोड़ेगी सारे विश्व रिकॉर्ड

Virat Ramayana Mandir: बिहार के पूर्व चंपारण जिले में विराट राम मंदिर का निर्माण कार्य 20 जून से शुरू हो रहा है। बताया जा रहा है कि 2025 में ये मंदिर तैयार हो जाएगा। मंदिर की ऊंचाई करीब 270 फीट होगी।

बिहार में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

Virat Ramayana Mandir: दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया में बनाया जा रहा है। इस विराट रामायण मंदिर का निर्माण कार्य 20 जून से शुरू हो रहा है। मान्यता अनुसार ये मंदिर उसी जगह पर बन रहा है जहां जनकपुर से लौटते समय राम जी की बारात रूकी थी। ये मंदिर 120 एकड़ की जमीन पर बनेगा। मंदिर की ऊंचाई करीब 270 फीट होगी। इतना ही नहीं इस मंदिर में बनाए जाने वाला शिवलिंग भी दुनिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जानकारी अनुसार मंदिर को बनाने में करीब 500 करोड़ की लागत आएगी। इस मंदिर में बनाए जाने वाले शिवलिंग का वजन करीब 250 टन होगा तो शिवलिंग की ऊंचाई 33 फीट होगी। अभी तक तंजौर में 27 फीट लंबा शिवलिंग दुनिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग माना जाता है। लेकिन बिहार के इस मंदिर में बनाए जाने वाला शिवलिंग इससे भी बड़ा होगा। ब्लैक ग्रेनाइट पत्थरों से इस शिवलिंग को तैयार किया जाएगा। इस शिवलिंग का निर्माण सहस्त्रलिंगम की तरह होगा जिसका मतलब है कि शिवलिंग में एक हजार आठ शिवलिंग को बैठाया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed