Garuda Purana: ऐसे करें अपने दिन की शुरुआत, सुधर जाएंगे इस जन्‍म के साथ पूर्व जन्‍म के भी कर्म, मिलेगी हर जगह सफलता

Garuda Purana: गरुड़ पुराण में जन्‍म से लेकर मृत्‍यु तक के बारे में विस्‍तार से बताने के अलावा सफलता और सुखद जीवन पाने के बारे में भी कई उपाय बताए गए हैं। इसमें कई ऐसी बातों के बारे में भी जिक्र किया गया है जिससे इस लोक के साथ परलोक और पूर्व लोक के कर्म भी सुधर जाते हैं।

गरुड़ पुराण का ज्ञान

मुख्य बातें
  • हर व्‍यक्ति को सुबह सूर्यादय से पहले उठना चाहिए
  • भोजन को पकाते समय पवित्रता का रखें पूरा ध्‍यान
  • प्रतिदिन पहली रोटी गाय को और आखिरी कुत्‍ते को दें


Garuda Purana in Hindi: हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को बहुत महत्‍व दिया गया है। इसमें भगवान विष्‍णु और उनके प्रिय वाहन गरुड़ देव के बीच संवाद के माध्‍यम से मनुष्‍य के जीवन के रहस्‍यों के बारे में विस्‍तार से चर्चा की गई है। गरुड़ पुराण में इंसान के जन्‍म से मृत्‍यु, मृत्‍यु के बाद आत्‍मा का सफर, जीवन के दौरान किए गए कर्मों का फल और स्‍वर्ग-नरक की अवधारणा के बारे में विस्‍तार से बताया गया है। इसीलिए गरुड़ पुराण का पाठ किसी के मृत्‍यु के बाद आत्‍मा की शांति के लिए किया जाता है, लेकिन गरुड़ पुराण सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। ज्‍यादातर लोगों को यह पता ही नहीं है कि इसमें सफलता और सुख-समृद्धि पाने के कई आसान उपाय बताए गए हैं। आइये जानते हैं गरुड़ पुराण के कुछ ऐसे ही उपाय।

इन शुभ कामों से करें दिन की शुरुआत

End Of Feed