Chanakya Niti For Life: जीवन को बनाना चाहते हैं खुशहाल तो आज ही अपना लें चाणक्‍य के ये चार मंत्र

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्‍य अपने नीति शास्‍त्र में जीवन को खुशहाल बनाने के कई उपाए बताएं हैं। आचार्य कहते हैं कि अगर व्‍यक्ति कुछ बातों का ध्‍यान रखे तो वह अपने जीवन को खुशहाल व आसान बना सकता है। आचार्य ने ऐसे चार सूत्र भी बताएं हैं, जिसका पालन करने पर जीवन में खुशियां लौट आती हैं।

चाणक्‍य के ये चार मंत्र हैं बेहद खास, जीवन को बना देते हैं खुशहाल

मुख्य बातें
  • जीवन में खुशहाली के लिए बीते हुए कल से बाहर निकला जरूरी
  • दूसरे लोगों के सामने कभी न करें अपने कमजोरी का प्रदर्शन
  • गलत तरीके से कमाया धन खुशहाली की जगह देता है कष्‍ट और यातना

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्‍त्र में जीवन अच्‍छे-बुरे हर पहलू का विस्‍तार से वर्णन किया है। नीति शास्‍त्र में दी गई जानकारी और बताए गए उपाय किसी भी व्‍यक्ति के जीवन की डगर को आसान बना सकते हैं। नीतिशास्‍त्र में इन नीतियों का उल्लेख सदियों पहले किया गया है, लेकिन आज भी यह जीवन के लिए उतना ही असरदार हैं, जितना उस समय था। यह नीतियां लोगों का बेहतर तरीके से मार्गदर्शन करने के साथ उन्‍हें सही और गलत में फर्क बताती हैं। आचार्य चाणक्‍य ने अपनी इन नीतियों में खुशहाल जीवन का जिक्र करते हुए कहा कि व्‍यक्ति को जीवन में खुशहाली के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। आचार्य ने अपने इस नीति को चार सूत्र में पिरोते हुए कहा कि जो भी व्‍यक्ति इसे अपने जीवन में अपना लेता है, उससे दुख दूर हो जाते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

- आचार्य चाणक्य कहते हैं कि लोगों को दूसरों के सामने कभी भूलकर भी अपनी कमजोरी का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने वाले लोग खुद ही मुसीबत को अपने पास बुलाते हैं। क्‍योंकि दूसरों को जब आपकी कमजोरी का पता चलेगा तो वह उसका फायदा उठाने की कोशिश करेगा। दुश्‍मन भी आपकी कमजोरी का फायदा उठा कर पीठ पीछे से कभी भी वार कर सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed