Shubh Sapne: कुंवारे लोगों को सपने में दिखें ये चार चीजें तो समझ लें घर में जल्‍द बजने वाली है शहनाई

Dreams about Marriage: मनुष्‍य जीवन में विवाह एक अहम पड़ाव है। विवाह योग बनने में कुंडली के ग्रह-नक्षत्रों का अहम भूमिका होती है। जब इन कारणों से लोगों के विवाह में देरी होने लगती है तो वे परेशान हो जाते हैं। स्‍वप्‍न शास्‍त्र में बताया गया है कि विवाह योग बनने का आभास सपने के द्वारा मिलने लगता है। कुछ खास सपने जल्‍द विवाह होने का आभास देते हैं।

सपने में दिखें ये खास चीजें तो हो जाएं खुश, बन रहा जल्‍द विवाह योग

मुख्य बातें
  • कुंडली के ग्रह-नक्षत्रों के कारण विवाह में आती है रूकावट
  • सपने में खुद को और मोर को नाचते देखना जल्‍द विवाह का संकेत
  • सपने में शहद खाते और मेला घूमते देखना भी विवाह का संकेत

Dreams about Marriage: मनुष्‍य जीवन में शादी एक अहम पड़ाव होता है। हिन्‍दू धर्म में विवाह बिना जीवन अधूरा माना जाता है। माना जाता है कि, अगर जीवन साथी अच्‍छा मिल जाए तो लोक-परलोक दोनों सुधर जाते हैं। यही कारण है कि, कई युवक-युवतियां और उनके परिजन समय पर विवाह न हो पाने पर परेशान हो जाते हैं। विवाह में देरी के पीछे कुंडली के ग्रह-नक्षत्रों का अहम जुड़ाव होता है। मान्‍यता है कि मनुष्‍य के पैदा होते ही उसके पूरे जीवन चक्र के बारे में लिख दिया जाता है। इसके बारे में समय-समय पर ईश्‍वर लोगों को आभास भी दिलाते रहते हैं।

इस संबंध में स्‍वप्‍न शास्‍त्र में काफी कुछ लिखा गया है। इस शास्‍त्र के अनुसार, कुछ ऐसे शुभ सपने होते हैं, जिनका आना जल्‍द शादी होने का संकेत देता है। अगर किसी अविवाहित को ये सपने दिख जाएं, क्‍योंकि ये भगवान की तरफ से भेजा गया जल्‍द शादी का संकेत होता है।

सपने में शहद

स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार, अगर किसी अविवाहित युवक-युवती को सपने में शहद द‍िखाई दे जाए तो उसे खुश हो जाना चाहिए। क्‍योंकि खुद को शहद खाते हुए देखना जल्‍द शादी होने का संकेत होता है।

End Of Feed