Holi 2023: होली पर करें ये खास उपाय, दूर होगी निगेटिव एनर्जी, जमकर बरसेगा धन

Holi Upay 2023: ज्‍योतिष शास्‍त्र में होली को होने वाले उपाय को बहुत महत्‍व दिया गया है। इस दिन किए गए उपायों से जीवन की हर छोटी-बड़ी समस्याएं दूर होती है और जीवन में तरक्‍की मिलती है। इस दिन किए गए उपाय कभी भी व्यर्थ नहीं जाते हैं। इस दिन के उपाय बहुत कारगार होते हैं।

धन लाभ के लिए होली पर करें ये उपाय

मुख्य बातें
  • होली के दिन के ज्योतिषीय उपाय बहुत ही कारगार
  • ये उपाय छोटी-बड़ी समस्याओं को दूर कर जीवन में लाते तरक्‍की
  • होलिका दहन के समय किए जाते हैं कई खास उपाय


Holi Ke Upay: भारतवर्ष को को तीज-त्‍योहारों का देश कहा जाता है। यहां पर अनेक पर्व मनाए जाते हैं। इनमें से ही एक प्रमुख त्योहार है होली। धार्मिक भाईचारे का यह त्‍योहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा 8 मार्च को है। यह तो सभी जानते हैं कि इस दिन रंग खेला जाता है, लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि इस समय किए गए कुछ ज्योतिषीय उपाय बहुत ही कारगार होते हैं। इन उपायों की मदद से जहां जीवन की हर छोटी-बड़ी समस्या को दूर किया जा सकता है, वहीं घर में आर्थिक संपन्‍नता भी आती है। ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार, होली के अवसर पर किए जाने वाले ये उपाय कभी व्यर्थ नहीं जाते हैं। इनका असर जीवन में जरूर दिखता।
धन से संबंधित उपाय
होलिका दहन के दौरान घी में भीगी हुई दो लौंग, एक पान का पत्ता और एक बताशा चढ़ाकर ग्यारह बार परिक्रमा करें। इसके बाद गन्ना, गेहूं की बाली और सूखे नारियल की जलते हुए होलिका में आहुति दें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है। होलिका दहन के दूसरे दिन सुबह होलिका की राख को घर ले आएं। इसे साफ कपड़े में बांध कर अपनी तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रख दें। इस उपाय को करने से कभी धन की कमी नहीं होगी।
व्यापार में सफलता का उपाय
End Of Feed