Third Sawan Somwar Vrat Puja Vidhi 2024: सावन के तीसरे सोमवार पर इस तरह से करें पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त और पूरी विधि

Sawan Somwar Vrat Puja Vidhi 2024: सावन का पावन महनी चल रहा है। कल यानि 5 अगस्त को सावन के तीसरे सोमवार का व्रत रखा जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं सावन सोमवार की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में।

Sawan Somwar Vrat Puja Vidhi

Third Sawan Somwar Vrat Puja Vidhi 2024: हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत ही खास महत्व है। इस साल सावन मास की शुरुआत 22 जुलाई से हो गई है। वहीं इस महीने का समापन 19 अगस्त 2024 को होगा। सावन मास की तीसरा सोमवार का व्रत कल यानि 5 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। सावन सोमवार का व्रत रखने से और शिव जी की विधिपूर्वक पूजा करने से सुहागिनों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही सावन सोमवार का व्रत रखने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और साधक की सारी मनोकामना पूरी करते हैं। आइए जानते हैं सावन तीसरे सोमवार के दिन किस विधि से शिव जी की पूजा करनी चाहिए।

Sawan Somwar Vrat Puja Vidhi 2024 (सावन सोमवार पूजा विधि 2024)
  • सावन सोमवार के दिन सुबह स्नान करें और शिव जी का ध्यान लगाएं।
  • फिर शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
  • उसके बाद शिव जी को फूल, बेलपत्र, अक्षत और भांग अर्पित करें।
  • इस दिन घर में भी शिव जी की मूर्ति स्थापित करके शिव जी की पूजा करें।
  • अंत में सोमवार कथा का पाठ करें और शिव जी की आरती करें।
  • सोमवार के दिन शिव जी के मंत्रों का जाप करने से शुभ परिणाम मिलते हैं।

सावन के तीसे सोमवार के दिन करें इन मंत्रों का जापॐ नमः शिवाय॥

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्

उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

End Of Feed