Fortune Lines: हथेली की ये रेखा चमका देती है किस्मत, पता चलता है भाग्‍य और भविष्‍य

Palmistry: लोगों के हाथ की रेखाएं महज रेखा नहीं होती हैं, इनमें व्‍यक्ति के जीवन का रहस्‍य, भाग्‍य और भविष्‍य छिपा होता है। हथेली में मणिबंध रेखा से शुरू होने वाली रेखा को भाग्‍य रेखा कहते हैं। यह रेखा व्‍यक्ति का भाग्‍य बदल देती है। हस्तरेखा शास्त्र में इस रेखा के बारे में विस्‍तार से बताया गया है।

हाथ की रेखा से पता चलता है भविष्‍य

मुख्य बातें
  • कलाई पर बनी मणिबंध रेखा से शुरू होती है भाग्य रेखा
  • भाग्‍य रेखा अगर शनि पर्वत तक पहुंचे तो भाग्‍य होता है बलवान
  • भाग्‍य रेखा अगर बंट कर गुरु पर्वत तक पहुंच जाए तो जातक बनता है दानी

Palmistry Lines Meaning: हाथ की रेखाएं व्‍यक्ति के जीवन, भाग्‍य और भविष्‍य के बारे में बहुत कुछ बयां करती हैं। इनमें से कुछ रेखाएं इतनी सौभाग्यशाली होती हैं, जो अचानक से उसकी तकदीर पलट व्‍यक्ति को तरक्की दिला सकती हैं। इन रेखाओं के बारे में हस्‍तरेखा विज्ञान में विस्तार से बताया गया है। हथेली पर बनी भाग्य रेखा को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। कहा जाता है कि, यह रेखा जिस व्‍यक्ति के हाथ में शुभ स्थिति में रहता है, उसका भाग्‍य बदल देती है।

संबंधित खबरें

ऐसे लोग अपने जीवन में खूब तरक्की करते हैं। ये जो भी पाना चाहते हैं, उसे हासिल कर लेते हैं। कहा जाता है कि ये जिस भी वस्‍तु को हाथ लगाते हैं वह सोना बन जाता है। आइए जानते हैं रेखा के बारे में -

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed