Mantra for Rahu Grah: राहु ग्रह शांति के लिए अचूक है ये चमत्कारी मंत्र, रोजाना इस नियम के साथ करें जाप

Mantra for Rahu Grah: राहु ग्रह दोष जन्म कुंडली में आने पर जीवन में मानसिक, शारीरिक और आर्थिक अशांति बनी रहती है। श्री बटुक भैरव जी के मंत्र का प्रतिदिन तीन महीने तक करता है तो उसके हर तरह के पाप और दोष नष्ट हो जाते हैं और जीवन में तरक्की मिलती है।

राहु ग्रह की शांति के उपाय

मुख्य बातें
  • श्री बटुक भैरव मंत्र है महा कारगर उपाय
  • राहु ग्रह दोष से बनती है मानसिक अशांति
  • जप के दिनों में पालन करें ब्रह्मचर्य व्रत

Rahu Grah Mantra: काल की चाल को जो बदल दे वो मंत्र बताया गया है श्री बटुक भैरव जी का मंत्र। मंगल, शनि, राहु, केतु तक ग्रह दोष पीड़ा इस एक मंत्र से दूर हो जाती है। भगवान शिव को समर्पित इस मंत्र को यदि निश्चित अवधि और जप संख्या के साथ नियम पूर्वक किया जाए तो ग्रह दोष पीड़ा दूर हो सकती है और किस्मत भी जाग सकती है। यदि जन्म कुंडली में राहु−केतु दोष हैं। जीवन की तरक्की को रोक रहे हैं तो जल्द से जल्द श्री बटुक भैरव जी मंत्र का जाप आरंभ कर देना चाहिए। बटुक भैरव की पूजा और साधना से राहु दोष के कारण बने कोर्ट कचहरी समेत अन्य मानसिक पीड़ा देने वाले विवाद स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं।

श्री बटुक भैरव जी के मंत्र:

End Of Feed