Chintaman Ganesh Mandir: उज्जैन के इस मंदिर में होती है गणपति के तीन रूपों की पूजा, एक बार दर्शन करने से होती है मन्नत पूरी

त्रेतायुग में स्वयं भगवान राम, लक्ष्मण और सीता माता ने किया था चिंतामण गणेश का पूजन। रानी अहिल्याबाइ होल्कर ने कराया मंदिर का जीर्णाेद्धार। त्रेतायुग की लक्ष्मण द्वारा बनायी गयी बावड़ी आज भी है मौजूद। तिल महोत्सव पर लगता है सवा लाख तिल के लड्डुओं का भाेग।

chintaman ganesh mandir.

उज्जैन स्थित चिंतामण गणेश मंदिर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • चितांमण, इच्छामण और सिद्धिविनायक रूपों की पूजा
  • तिल महोत्सव पर लगता है सवा लाख तिल लड्डू का भाेग
  • स्वयं भगवान राम ने की है चिंतामण गणेश मंदिर में पूजा

Chintaman Ganesh Mandir: महाकाल की नगरी उज्जैन, जिसे अवन्तिका नगरी भी कहा जाता था कभी। इस प्राचीन नगरी की विशेषता इतनी भर नहीं है। कर्क रेखा जिस नगरी के मध्य से होकर गुजरती है वो नगरी एतिहासिक धार्मिक स्थलों को अपनी धरती पर सुशाेभित किये है। महादेव के पुत्र भगवान गणेश, जो कि प्रथम पूज्य देव हैं। महाकालेश्वर मंदिर के साथ ही उज्जैन चिंतामन गणेश मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है। चिंतामन गणेश मंदिर उज्जैन के तीर्थ स्थलों में महत्वपूर्ण स्थान रखना है। यह मंदिर फतेहाबाद रेलवे लाइन के समीप ही स्थित है। मंदिर की विशेषता है कि यहां श्री गणपति जी के तीन रूप एक साथ विराजमान हैं। जिन्हें चिंतामण गणेश, इच्छामण गणेश और सिद्धिविनायक के रूप में जाना जाता है। इस मंदिर जैसी प्रतिमा देश में अन्य किसी गणेश मंदिर में नहीं हैं।

गणेश जी का हर रूप है विशेष

मंदिर में विराजित गणपति जी की तीनों प्रतिमाओं में विशेषताएं हैं। चिंतामण गणेश चिंताएं दूर करते हैं। इच्छामण गणेश भक्तों की इच्छाएं पूरी करते हैं। वहीं सिद्धिविनायक गणेश रिद्धि सिद्ध देते हैं। इस मंदिर को स्वयं भू स्थली के नाम से जाना जाता है।

ये है मान्यता

मान्यता है कि त्रेतायुग में भगवान राम ने अपने पिता राजा दशरथ का उज्जैन में पिंडदान किया था। सतयुग में राम, लक्ष्मण और सीता माता वनवास पर थे। उस वक्त घूमते घूमते अवन्तिका नगरी आ गए। तब सीता माता को बहुत प्यास लगी। लक्ष्मण जी ने अपने तीर से इस स्थान पर पानी निकाला और यहां एक बावड़ी बना दी। माता सीता ने इस जल को पीकर अपना उपवास खाेला। भगवान राम ने तीनों गणेश प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की।

मंदिर का स्वरूप

आज जिस मंदिर में लोग दर्शन करने पहुंचते हैं उस मंदिर का जीर्णाेद्वार 250 वर्ष पूर्व रानी अहिल्याबाइ ने कराया था। इससे पूर्व भी मंदिर का जीर्वोद्धार हाे चुका था। ये काल था परमार काल। आज भी मंदिर जिन खंबों पर टिका है वे उसी काल के हैं।

Shradh Paksha 2023: नये वर्ष में श्राद्ध पक्ष रहेगा अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक, यहां देखें पितृ पक्ष की कब कौन सी है तिथि

मनाकामना के लिए उल्टा स्वास्तिक

मान्यता है कि मंदिर के पीछे उल्टा स्वास्तिक बनाने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। जिनकी कामना पूर्ण होती है वे दोबारा मंदिर आते हैं और फिर दर्शन कर सीधा स्वास्तिक बनाते हैं। बहुत से लोग मंदिर पर रक्षासूत्र बांधने भी आते हैं।

मंदिर में लिखी जाती है लग्न

मालवा क्षेत्र के लोग सदियों से चली आ रही परंपरा का अनुसरण करने के लिए विवाह की लग्न लिखवाने यहां आते हैं। विवाह के बाद वर वधू सबसे पहले इसी मंदिर में दर्शन कर अपने नये जीवन की शुरुआत करते हैं।

मकर संक्रांति पर हाेता है तिल महोत्सव

मकर संक्रांति पर यहां हर वर्ष तिल महोत्सव आयोजित होता है। माघ मास में तिल चतुर्थी पर उपवास रखने वाली महिलाएं यहां तिल का भोग लगाने आती हैं। यहां इस दिन सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाने की परंपरा चली आ रही हैै।

डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited