Shani Sade Sati 2023: इस साल इन तीन राशियों पर रहेगा शनि साढ़े साती का प्रभाव, रहें सावधान

Shani Sade Sati 2023: शनि साढ़ेसाती का इस साल मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर प्रभाव रहेगा। जानिए इन राशियों के लोगों को क्या सावधानी बरतनी होगी और किन उपायों से शनि दोष से इन्हें राहत मिलेगी।

shani sade sati

Shani Sade Sati 2023: जानिए शनि साढ़ेसाती किन राशियों पर है

Shani Sade Sati 2023: कर्मफल दाता शनि देव हमारे जीवन को काफी हद तक प्रभावित करते हैं। जब जन्म कुंडली में शनि बारहवें, पहले, दूसरे भाव में हो तो उसे शनि साढ़ेसाती कहते हैं। शनि साढ़ेसाती के तीन चरण होते हैं और हर चरण की अवधि ढाई साल की होती है। अमूमन लोग शनि की साढ़ेसाती को बुरा मानते हैं। लेकिन ज्योतिष अनुसार ऐसा कहना बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि शनि साढ़ेसाती का प्रभाव लोगों पर उनके कर्मों के अनुसार पड़ता है। जानिए इस साल किन राशियों पर शनि साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा और क्या सावधानियां बरतनी होगी।

इस साल 3 राशियों पर रहेगा शनि साढ़ेसाती का प्रभाव

मकर राशि (Capricorn Horoscope)

मकर राशि वालों पर शनि साढ़ेसाती का आखिरी चरण चल रहा है। जो पूरे साल रहेगा। इस अवधि में आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल रखना होगा। किसी भी तरह के वाद-विवादों से बचकर रहें। शनिवार के दिन शनि को प्रसन्न करने के उपाय जरूर करें।

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

शनि कुंभ राशि में ही गोचर कर रहे हैं और इस साल कुंभ जातकों को शनि साढ़ेसाती के दूसरे चरण का सामना करना पड़ेगा। ज्योतिष अनुसार ये चरण सबसे मुश्किल माना जाता है। इस दौरान व्यक्ति को तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। करियर के क्षेत्र में कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। इसलिए सावधान रहें और शनि को मजबूत करने के उपाय करते रहें।

मीन राशि (Pisces Horoscope)

मीन राशि वालों पर शनि साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है। इस अवधि में आपको हर काम सावधानीपूर्वक करना होगा। लेकिन नवंबर और दिसंबर के महीने आपके लिए फलदायी साबित हो सकते हैं।

शनि साढ़ेसाती के उपाय (Shani Sade Sati Ke Upay)

शनि साढ़ेसाती के बुरे प्रभाव से बचने के लिए हर शनिवार हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें। शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन बिल्कुल भी न करें। गलत कार्यों से दूर रहें। किसी का अपमान न करें। हर शनिवार शनि देव के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही शनिवार में पीपल के पेड़ की पूजा करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited