Thyroid Treatment Vastu Tips: थायराइड का मुख्य कारण है पितृदोष, जानें इस रोग से बचने के वास्तु उपाय
Thyroid Treatment Vastu Tips: वास्तु शास्त्र अनुसार थायराइड रोग का सबसे बड़ा कारण है कुंडली में मौजूद पितृदोष। इसलिए सबसे पहले आपको पितृदोष से बचने का उपाय करना चाहिए। इसके साथ ही घर में पारद शिवलिंग रखें। जानिए और किन उपायों से आप थायराइड रोग से मुक्ति पा सकते हैं।

Thyroid Home Remedies According Vastu Shastra
Thyroid Treatment Vastu Tips: शुगर (Sugar And Thyroid) और बीपी (BP And Thyroid) की तरह ही थायराइड की समस्या (Thyroid Symptoms) भी आम होती जा रही है। आज के समय में अधिकतर लोग इस रोग से परेशान है। इस रोग के उपचार के लिए लंबे समय तक दवाएं खानी पड़ती हैं। वास्तु विशेषज्ञों की मानें तो इस रोग का कारण घर में मौजूद वास्तु दोष भी होता है। अगर आप इस रोग से पीड़ित हैं तो सबसे पहले डॉक्टर द्वारा बताए गए दवा को नियमित रूप से लें। उसके साथ ही डाइट चार्ट भी फॉलो करें साथ ही वास्तु के इन खास टिप्स को अपनाकर इस रोग से राहत पाएं।
Eye Flu किन राशियों के लिए है खतरनाक, क्या बरतें सावधानी
थायराइड से बचाव के लिए वास्तु उपाय
- थायराइड आनुवंशिक भी होता है। इसका एक बड़ा कारण है पितृदोष। पितृदोष से बचने का सबसे अचूक तांत्रिक उपाय त्रिपिंडी श्राद्ध पूजा है।
- आपके किसी भी रूम में अग्नि से सम्बंधित या आक्रोश उत्तपन्न करने वाले चित्र मत हों। युद्घ की तस्वीर मत हो। भगवान राम के बालस्वरूप की तस्वीर व श्री राम दरबार की तस्वीर घर के ड्राइंग रूम में रखने से जीवन तनाव मुक्त व खुशहाल रहता है।
- घर में पारद की शिवलिंग हो। प्रतिदिन प्रातःकाल उस पर जल, शहद, तथा दूध अर्पित कर उसको पीने से थायराइड से राहत मिल सकती है बशर्ते आपकी श्रद्धा पूर्ण हो। मधु मंगल का द्रव्य है। मंगल से सम्बंधित वस्तुओं का दान करते रहने से व उसको शिवलिंग पर अर्पित करने से इस रोग से राहत मिलती है।
- आपके रूम में प्रेम के खूबसूरत पेंटिंग हो। समंदर के चित्र हों। खूबसूरत नदियों की तस्वीर व प्रकृति को दर्शाती फ़ोटो हर कमरे में लगी हो।
- बेड रूम में दर्पण हेल्थ के लिए खतरनाक है। दर्पण रखना बहुत दोषपूर्ण है। बेड रूम में दर्पण रखना मानसिक तनाव का मुख्य कारण है। जो लोग बहुत दर्पण देखते हैं वह अशांत रहते हैं।
- आपके घर की दीवार सफेद रंग में हो। बेड रूम की दीवार बुध यानी हरे रंग में रखिये।
- महिलाओं के घर में दर्पण मत हो, यदि हो भी तो उसे देखकर तुरन्त पर्दे से ढक दें। यदि आपके कमरे में आपकी तस्वीर दर्पण में दिखती है तो यह महा अशुभ होता है।
- श्री यंत्र पर चढ़ाए दही को पी सकते हैं। इससे तनावमुक्त व रोगमुक्त जीवन रहेगा।
- म्यूजिक एक अलग निदान है। एक रूम संगीत के वाद्य यंत्रों का हो। कुछ पल संगीत के संग गुजारें। संगीत सीखें व सिखाएं।
- श्री गणेश पूजा करें।
- मंगल व बुध के बीज मंत्र का जप घर के मंदिर में करवाएं।
- मंगल व सूर्य थायराइड का कारक ग्रह है। ईशान व पूर्व दिशा वास्तु सम्मत हों। आग्नेय में किचेन व किचेन के आग्नेय में गैस तथा नार्थ ईस्ट में जल की व्यवस्था हो।
- बेड रूम में क्रिस्टल व पिरामिड रखें।
- घर के स्टडी रूम में ईशान दिशा की दीवार में घड़ी रखें। याद रहे घर मे रखी घड़ी कभी बंद न हो। जैसे ही बंद हो उसको ठीक करें या नयी घड़ी रखें।यह अच्छे समय का सूचक है।
- क्रोध व तनाव मत रखें। खाने पीने में ज्यादा तेल व मसाले मत हों।
- घर के अंदर शमी का पौधा लगाएं। रोज जल अर्पित करके शमी की पत्ती तोड़कर घर में रखे शिवलिंग पर अर्पित करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

Aaj ka Panchang 24 March 2025: आज के पंचांग से जानें चैत्र माह कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशा शूल की पूरी जानकारी यहां

Weekly Horoscope 23 March to 29 March: इस सप्ताह चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य, तो वहीं दान-पुण्य से मिलेगा अन्य को लाभ, पढ़ें 23 मार्च से 29 मार्च तक का साप्ताहिक राशिफल

Papmochini Ekadashi 2025 Date, Puja Vidhi: पापमोचिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Aaj Ka Panchang 23 March 2025: आज है चैत्र माह कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि, नोट करें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशा शूल की पूरी जानकारियां पंचांग से

Dasha Mata Vrat 2025 Date And Time: दशामाता का व्रत कब रखा जाएगा 2025 में, नोट कर लें सही तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited