Tilkut Chauth 2024 Date: तिलकुट चौथ कब है 2024 में, जानिए सकट चौथ की तारीख और शुभ मुहूर्त
Til Chauth 2024 Date (Sakat Chauth 2024 Date Time): माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाने वाली संकष्टी चतुर्थी को सकट चौथ (Sakat Chauth), संकटाचौथ, तिलकुट चौथ और तिल चौथ इत्यादि नामों से जाना जाता है। जानिए तिलकुट चौथ की तारीख और समय।
Tilkut Chauth 2024 Date
Tilkut Chauth 2024 Date And Time (तिलकुट चौथ कब है 2024): तिलकुट चौथ हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है। जिसमें भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। ये पर्व माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ता है। इसे सकट चौथ और संकटाचौथ व्रत के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार सकट चौथ यानी तिलकुट चौथ का व्रत रखने से बच्चों को लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान गणेश को तिल के लड्डू का भोग लगाया जाता है। जिस वजह से ही इसका एक नाम तिल चौथ (Til Chauth 2024) पड़ा। जानिए 2024 में तिलकुट चौथ कब है।संबंधित खबरें
तिलकुट चौथ 2024 कब है (Tilkut Chauth 2024 Date And Time)
2024 में तिलकुट चौथ पर्व 29 जनवरी दिन सोमवार को मनाया जाएगा। पंचांग अनुसार चतुर्थी तिथि 29 जनवरी 2024 की सुबह 6 बजकर 10 मिनट से शुरू हो जाएगी और इसकी समाप्ति 30 जनवरी की सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगी। संबंधित खबरें
तिलकुट चौथ पर चंद्रोदय समय (Til Chauth 2023 Chandrodaya Time)
तिल चौथ के दिन चंद्रोदय समय रात 9 बजकर 10 मिनट का रहेगा। इस व्रत में चंद्र दर्शन करके ही व्रत खोला जाता है। ऐसे में तिलकुट चौथ की पूजा चांद निकलने से पहले ही संपन्न कर लें।संबंधित खबरें
तिलकुट चौथ व्रत कैसे रखते हैं
इस व्रत में महिलाएं सुबह-सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लेती हैं और फिर विधि विधान गणपति बप्पा की पूजा करती हैं। इसके बाद पूरे दिन निर्जला व्रत रहती हैं। शाम में तिलकुट चौथ की व्रत कथा सुनती हैं। व्रत पूजन के बाद चांद निकलने का इंतजार किया जाता है। ये व्रत बिना चंद्र दर्शन के पूरा नहीं माना जाता। इस दिन भगवान को तिल के लड्डू का भोग लगाया जाता है और खुद भी ये लड्डू खाए जाते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited