Tips for Gemini: मिथुन राशिवालों के लिए जरूरी है हाथ में चांदी का छल्ला, इन उपायों से पा सकते हैं जीवन में तरक्की

Tips for Gemini: मिथुन राशि का स्वामी ग्रह है बुध। बुध को सकारात्मक रखने के लिए करने चाहिए विशेष उपाय। हरा चारा गाय को खिलाने से मिलता है लाभ। मत्स्य सेवा भी देती है शुभ फल। मछिलयों को आटे की गोलियां खिलाएं लेकिन उन्हें कैद में न रखें। पन्ना धारण करने से मिलता है शुभ फल।

मिथुन राशिवालों के लिए उपाय

मुख्य बातें
  • मिथुन राशि का होता है बुध ग्रह स्वामी
  • हरी वस्तुओं का और रंग का प्रयोग करें
  • पशु पक्षियों के लिए दान करना है शुभ

आत्मविश्वासी, वाकपटु, हास्य− व्यंग्य प्रिय, ज्ञानी, सावधानीपूर्वक कार्य करने वाले और विवरीत लिंगों के प्रति आकर्षित होने वाले व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं मिथुन राशि वाले। बुध ग्रह इस राशि का स्वामी होता है। जिसका संबंध बुद्धि, वाणी और व्यवसाय से होता है। यदि जीवन में इन राशि वाले जातकों के किसी तरह की समस्या आती है तो ये अचूक उपाय प्रयोग करने से आसानी समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मिथुन राशि वालों के लिए अचूक उपाय

संबंधित खबरें
End Of Feed