Today Love Horoscope, 14 Feb 2023: मेष, वृषभ, मिथुन और इन राशि वाले वेलेंटाइन डे का खूब लेंगे मजा, रोमांस में होगी वृद्धि
Aaj Ka Love Rashifal 14 February 2023, Love Horoscope Today in Hindi: आज प्यार करने वालों का दिन वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) है। लव राशिफल अनुसार आज का दिन कई राशि वालों की लव लाइफ के लिए शानदार साबित होने वाला है।
Aaj Ka Rashifal, 14 Feb 2023: वेलेंटाइन डे किन राशियों के लिए रहेगा कैसा, जानें आज का लव राशिफल
Happy Valentine's Day 2023, Aaj Ka Love Rashifal 14 February 2023: क्वालिटी टाइम बिताते हैं। रोमांस में वृद्धि होती है। कुल मिलाकर ये दिन प्रेमी-प्रेमिका को एक-दूसरे के और भी करीब ले आता है। यहां आप जानेंगे कि वेलेंटाइन 2023 किन राशियों की लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है। कौन अपने प्यार का इजहार करेगा तो कौन लव लाइफ में परेशानियों का सामना करेगा। जानिए आज का लव राशिफल।
आज का लव राशिफल (Aaj Ka Love Rashifal)
मेष- वेलेंटाइन डे पर लव लाइफ का आनन्द लेंगे।आप एक डायनमिक व्यक्ति हैं। लव पार्टनर के कॅरियर के प्रति भी उसको प्रोत्साहित करेंगे। प्यार में मिले गिफ्ट से प्रसन्नं रहेंगे।
वृष- शुक्र प्रेम में खूबसूरत यात्रा देगा। गुरु व शुक्र लव को मैरेज में बदल सकती है।प्रेमी को डायमंड रिंग गिफ्ट करें। रोमांटिक यात्रा बहुत ही सुखद रहेगी।
मिथुन- वैलेंटाइन डे बहुत ही सुखद रहेगा।प्रेमी से अपने दिल की बात रखें। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिलने वाला है। लांग ड्राइव पर जाना संभावित है ।
कर्क- शुक्र प्रेम का कारक ग्रह है।बुध व शुक्र वाणी से अट्रैक्शन देता है। लव पार्टनर के साथ ख़ूबसूरत प्यार के पल व्यतीत करें। सुगंधित इत्र का प्रयोग करें।
सिंह- लव लाइफ में नया मोड़ आ सकता है। विवाह की बात आगे बढ़ सकती है। जाँब को लेकर सक्रिय रहना श्रेयष्कर है। कई फूलों से भरा गुलिस्तां सजाकर प्रेमी को दें।
कन्या-आज वैलेंटाइन डे के दिन का आनन्द लेंगे। आप अपने पैरेंट्स से अपने मैरेज के सम्बंध में बात उठा सकते हैं। लव पार्टनर द्वारा प्रदत्त गिफ्ट आपको खुशियों से भर देगा।
तुला-इस राशि के स्वामी शुक्र का इशारा है कि प्यार में कुछ नया करें। कोई सुंदर गिफ्ट प्रेमी को दें। आज एक अलग उमंग,तरंग व अट्रैक्शन है। प्रेम के इस खूबसूरत दिवस का आनन्द लें।
वृश्चिक-आप में एक अलग ऊर्जा है।आप प्यार में समय देते हैं। आप यारों के यार हैं।आपका राशि स्वामी शुक्र है। शुक्र ग्लैमर, लव व खूबसूरत लाइफ स्टाइल का ग्रह है। वैलेंटाइन डे का पूरा आनन्द लेंगे।
धनु- प्रेम में समर्पण चाहिए।इस वैलेंटाइन डे में आज पूरा समय लव पार्टनर को दें। आप रचनात्मक व ऊर्जावान व्यक्ति हैं। प्रेमी संग खूबसूरत प्लेस पर जाएं व घूमने व स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लें।
मकर-आज अपने दिल की बात प्रेमी से करें।आज जाँब वर्क में बिजी रहते हुए भी मन से लव पार्टनर के करीब रहेंगे। कोई खूबसूरत गिफ्ट आपका वेट कर रहा है।
कुम्भ-वैलेंटाइन डे का एक अलग अट्रैक्शन है। आपका लव पार्टनर आपको बहुत प्यार करता है। प्रेम में कुछ पल गुजारें। प्रेमी को गुलाब गिफ्ट करें।
मीन- वेलेंटाइन डे प्रेमियों के लिए एक उत्सव है। लव पार्टनर संग सुदूर यात्रा पर जाएं। प्रेमी को फूलों का गुलिस्ताँ गिफ्ट करें। आपकी क्रिएटिविटी डायरी पर भी अंकित होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
सुजीत जी महाराज author
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान क...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited