Mahakaleshwar Temple: सावन के अंतिम सोमवार में महाकालेश्वर मन्दिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, शाम को निकाली जाएगी बाबा की सवारी

Mahakaleshwar Temple: सावन के अंतिम सोमवार में यानि आज उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। सुबह विधि विधान बाबा की भस्म आरती की गई और अब शाम में बाबा की सवारी निकाली जाएगी।

Mahakaleshwar Temple Ujjain Bhasma Aarti

Mahakaleshwar Temple: आज श्रावण मास का आठवां और अंतिम सोमवार है इसलिए सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तो का तांता लगा हुआ है। उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन हेतु श्रद्धालु देर रात से कतार में लगे हुए हैं। तडके 2.30 बजे बाबा महाकाल के पट खोले गए और 3 बजे भस्मारती शुरू हुई। जिसके हजारों श्रधालुओं ने दर्शन लाभ लिए। श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है। मान्यता है की श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टो से तुरन्त मुक्ति मिलती है।

संबंधित खबरें

बाबा महाकाल का किया गया अभिषेक

संबंधित खबरें

श्रावण के अंतिम सोमवार के दिन आज महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई। भस्मारती के पहले बाबा को जल से नहलाकर महा पंचामृत अभिषेक किया गया जिसमे दूध, दही, घी,शहद व फलों के रसों से अभिषेक हुआ। अभिषेक के बाद भांग और चन्दन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया और भगवान को वस्त्र धारण कराये गए। इसके बाद बाबा को भस्म चढाई गई। भस्मिभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े व शंखनाद के साथ बाबा की भस्म आरती की गई। भक्त आज के दिन का विशेष इंतजार करते है इसलिए आज महाकाल के दरबार में सुबह से ही उत्साह और आनंद का माहौल है।

संबंधित खबरें
End Of Feed