Horoscope 18 Oct 2023: मेष समेत इन राशि वालों को हो सकता है बिजनेस में लाभ, यहां पढ़ें सभी राशियों का क्या होगा हाल
मेष राशि वालों को बिजनेस में लाभ मिल सकता है। वहीं मिथुन वालों का रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। कर्क राशि वाले अपने काम में सफल रहेंगे। जानिए सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है।



Aaj Ka Rashifal
Horoscope Today 19 October 2023( आज का राशिफल): आज के दिन मेष राशि वालों को बिजनेस में बहुत लाभ मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर मिथुन राशि के जातकों का रुका हुआ काम पूरा होगा। कर्क राशि के जातकों को बिजनेस में अपार सफलता मिलने की संभावना है। सिंह राशि वाले अपने जॉब को लेकर खुश हो सकते हैं। मकर राशि के छात्रों की मेहनत रंग ला सकती है। वहीं कुंभ वालों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। अब जानिए सभी 12 राशियों का आज रा राशिफल विस्तार से यहां।



Mesh
मेष आज का राशिफल ( Aries Horoscope Today)
आज बिजनेस सम्बन्धित कई रुके कार्य बनेंगे । छात्र मेहनत से आनंद पूर्वक पढ़ाई करें।युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें, आपका करियर भी महत्वपूर्ण है। प्रेम में विवाद का स्थान होता ही नहीं है। व्यवसाय में कुछ नवीन प्रोजेक्ट सम्मिलित होंगे।
आज का उपाय --भगवान विष्णु जी की उपासना करें। श्री सूक्त का पाठ व अन्न दान करें।
शुभ रंग --पीला व लाल।
शुभ अंक -01 व 03
Virshabha
वृष आज का राशिफल ( Taurus Horoscope Today)आज का दिन व्यवसाय में रुके कार्यों के पूरा करने का है । रुका धन मिलने की सम्भावना है। जॉब में आपके कुछ उच्चाधिकारियों से ही आपका विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। जॉब में आप कुछ विशेष रुके कार्यों को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे। लव लाइफ बहुत माधुर्य रहेगी।
आज का उपाय --हनुमान जी की पूजा करते रहें। उड़द का दान करे।
शुभ रंग --नीला व हरा।
शुभ अंक --04 व 06
Mithun
मिथुन आज का राशिफल ( Gemini Horoscope Today)
व्यवसाय के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट का समावेश होने वाला है। यदि आप बिजनेस के किसी न्यू प्रोजेक्ट में धन का निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा । रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। लव लाइफ को लेकर चिंतित रहेंगे। भाग दौड़ बनी रहेगी। युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें।
आज का उपाय --सप्तश्लोकी दुर्गा का पाठ करें। तिल व चावल का दान लाभ करेगा।
शुभ रंग --हरा व नीला।
शुभ अंक -01 व 03
Kark
कर्क आज का राशिफल (Cancer Horoscope Today)
बिजनेस में सफल रहेंगे। कुछ नवीन प्रोजेक्ट से सम्बंधित कार्यों में प्रयासरत हैं। जॉब में लगातार अच्छे परफार्मेंस के बावजूद भी सफलता नहीं मिल रही है। जॉब परिवर्तन करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे।लव लाइफ में तनाव आ सकता है।
आज का उपाय --शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग का जलाभिषेक करें। मसूर व गुड़ का दान करें।
शुभ रंग --पीला व सफेद ।
Singh
सिंह आज का राशिफल (Leo Horoscope Today)
आप जॉब में किसी विशेष उपलब्धि को लेकर खुश रहेंगे। मित्रों की सहायता मिलेगी। बिजनेसमैन सफल रहेंगे। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें।सही दिशा में कार्य करें।
आज का उपाय -- श्री विष्णु उपासना करें । अन्न दान सबसे श्रेष्ठ दान है। सूर्योपासना भी करें।
शुभ रंग -लाल व नारंगी।
शुभ अंक --03 व 09 ।
शुभ रंग --लाल व सफेद
Kanya
कन्या आज का राशिफल (Virgo Horoscope Today)
बिजनेस में आपकी कार्यशैली लोगों को चमत्कृत कर देती है। जॉब में सफल रहेंगे।स्टूडेंट्स को टाइम मैनेजमेंट का भी ख्याल रखना है। यह तकनीक ही आपको सफल करेगी।किसी प्रिय मित्र के आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।छात्र सफल रहेंगे।हेल्थ बेहतर रहेगी। लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे।
आज का उपाय --व्यवसाय में नवीन प्रोजेक्ट पर कार्य में सफलता के लिए श्री सूक्तम का पाठ करें।
शुभ रंग --हरा व नीला।
शुभ अंक --05 व 07
Tula
तुला आज का राशिफल (Libra Horoscope Today)
जॉब में कार्यों की अधिकता को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। बिजनेस में नवीन प्रोजेक्ट को लेकर खुशी रहेगी। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच से भर देगी। अनियमित दिनचर्या स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है। प्रेम में असत्य का स्थान नहीं होता है।
आज का उपाय --भगवान विष्णु जी के मंदिर में जाएं व उनकी 04 परिक्रमा करें। सप्त अन्न का दान करें।
शुभ रंग --नीला व हरा।
शुभ अंक --05 व 08
Vrishchik
वृश्चिक आज का राशिफल (Scorpio Horoscope Today)
जॉब में सफलता मिलेगी। स्टूडेंट्स को खूब मेहनत विजय दिलाता है।व्यवसाय बढ़ाने का मन होगा। मन आध्यत्मिक उन्नयन से आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। सायंकाल के बाद लव लाइफ को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। हेल्थ बेहतर रहेगी।
आज का उपाय --श्री सूक्त का पाठ लाभप्रद रहेगा। विष्णु भगवान जी के मंदिर जाएं व उनकी 04 परिक्रमा करें।
शुभ रंग --पीला व लाल।
शुभ अंक - 03 व 09
Dhanu
धनु आज का राशिफल (Sagittarius Horoscope Today)
जॉब में उन्नयन है। व्यवसाय में आप एक साथ कई कार्यों को ले लेते हैं।एक समय में एक ही कार्य करें । आफिस में कार्यों के दबाव को लेकर परेशान रहेंगे। मानसिक परेशान रह सकते हैं। प्रेम में बहुत ज्यादा दैहिक आकर्षण से बचें।
आज का उपाय --घर में तुलसी को जल समर्पित कर उसके पत्ते को भगवान विष्णु जी को सपर्पित करें। गाय को पालक खिलाएं। तिल का दान करें।
शुभ रंग -पीला व लाल
Makar
मकर आज का राशिफल (Capricon Horoscope Today)
स्टूडेंट्स सफल रहेंगे।आप विद्वान व्यक्ति हैं। अपनी सकारात्मक सोच व आत्मबल से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। क्रोध से बचें। सबको सम्मान दें। हेल्थ के प्रति सचेत रहें। लव लाइफ का तनाव अब समाप्त होगा।
आज का उपाय --शिवलिंग को गंगा जल,कुशोदक ,दही व शहद अर्पित करें। राहु के द्रव्य तिल व उड़द का दान करें।
शुभ रंग --नीला व आसमानी।
शुभ अंक --06 व 08
Kumbh
कुम्भ आज का राशिफल (Aquarius Horoscope Today)
जॉब को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। व्यवसाय में किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें। सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। छात्र सफल रहेंगे। लव लाइफ अच्छी रहेगी।
आज का उपाय --श्री अरण्यकाण्ड का पाठ करें।पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। उड़द का दान करें।
शुभ रंग -नीला व हरा
Pisces
मीन आज का राशिफल (Pisces Horoscope Today)
जॉब को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे। बिजनेस में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा।लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे।प्रेमी को खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट करें। उदर विकार की संभावना है।
आज का उपाय --शिव मंदिर में गंगाजल व दही से भगवान शिव का अभिषेक करें। मूंग का दान कष्टों से मुक्ति देगा।
शुभ रंग --पीला व लाल।
शुभ अंक -01 व 03
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
Chaiti Chhath 2025 Usha Arghya Time: कल सूर्योदय कितने बजे होगा, जानिए चैत्र छठ पूजा के उषा अर्घ्य का समय
Kamada Ekadashi 2025: जानिए कब रखा जाएगा कामदा एकादशी का व्रत, यहां देखें इसकी डेट और महत्व की जानकारी
Aaj Ka Panchang 4 April 2025: आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि, जानिए शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशा शूल के बारे में
Navratri 2025 7th Day Maa Kalratri Aarti, Katha: चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानें इस दिन की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र, कथा और आरती के बारे में
Chaiti Chhath Puja Geet: कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय...यहां देखें चैती छठ पर्व के गीत
Waqf Bill: 'इसे अपने विवेक पर छोड़ दें...'वक्फ बिल पर वोट करने वाले सांसदों को BJD का संदेश
Train Derail: मोहाली में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 5 टैंकर, अंबाला-चंडीगढ़ लाइन प्रभावित
ग्रेटर नोएडा में पूरा करिए अपने घर का सपना, SKA ESTATE अफोर्डेबल प्राइस में दे रहे 3 BHK-4 BHK फ्लैट; मिलेगी लग्जरी लाइफ
सुबह उठते ही बोतल भर पी जाते हैं पानी, किडनी गंभीर दबाव डाल रही है आपकी ये आदत, जानें कितना पानी पीना है सही
भारत ने अमेरिका के लिए रेड कारपेट बिछाया, हमें बदले में मिला टैरिफ; स्टारलिंक पर राघव चड्डा ने केंद्र से पूछे तीखे सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited