Totka for Migraine: माइग्रेन के उपचार में अचूक है ये लाल किताब का टोटका, पांच मंगलवार में दिखने लगेगा असर

पांच मंगलवार को किया गया उपाय देगा अचूक लाभ। गुड़ की डले से किया जाता है उपाय। किसी के टोकने का टोटके में होता है विचार। दवा के साथ लाल किताब का प्रयोग अपनाकर देखें मिलेगा लाभ। दो तरह के होते हैं माइग्रेन के दर्द। दोनों के लक्षण भी होते हैं अलग−अलग।

माइग्रेन के लिए टोटका

मुख्य बातें
  • पांच मंगलवार करें माइग्रेन का टोटका
  • गुड़ की डली से किया उपाय देगा लाभ
  • बिना टोके पूरा करें माइग्रेन के लिए टोटका


आयुर्वेद के अनुसार गलत खान पान और दिनचर्या के कारण वात, पित्त और कफ तीनों का संतुलन बिगड़ जाता है जोकि विभिन्न रोगों के रूप में हमारे सामने आता है। यदि वात का संतुलन अधिक बिगडा हो तो सिरदर्द या न्यूरोलॉजी की समस्या हो जाती है। जिसमें प्रमुख है माइग्रेन का दर्द। माइग्रेन का दर्द जिसके होता है वो ही जानता है कि उस वक्त सहनशक्ति जवाब दे जाती है। तमाम उपचार के बावजूद इस दर्द में आराम नहीं मिल पाता। अंग्रेजी दवा से लेकर देसी दवा तक दर्द में राहत जब नहीं दे पातीं तो लोग कुछ टोटकों की ओर जाते हैं। लाल किताब में माइग्रेन के दर्द से राहत देने का अचूक टोटका बताया गया है। दवाओं के प्रयोग के साथ इस टोटके को भी अपनाकर जरूर देखें।

दो तरह के होते हैं माइग्रेन

End Of Feed