Totkay for Child Care: बच्चों के दांत निकलने के समय बहुत काम आते हैं ये दस अचूक टोटके

Totkay for Child Care: शिशु के दांत निकलने का समय सबसे ज्यादा मुश्किल भरा होता है। मसूड़े फूलने से लेकर दांत निकलने तक होती है बच्चे को परेशानी। बुखार, दस्त या चिड़चिड़ापन करता है बच्चे को परेशान। निम्न विशेष टोटको को करने से मुश्किल भरा समय हो सकता है आसान।

दांत निकलें तब करें ये उपाय

मुख्य बातें
  • टोटके और देसी इलाज का करें प्रयोग
  • बिना दर्द और बुखार के निकलेंगे दांत
  • तांबे का कड़ा बच्चे के हाथ में पहना दें

Totkay for Child Care: बच्चे के जन्म के बाद उसकी परवरिश के दौरान का सबसे मुश्किल समय होता है जब दांत निकलते हैं। इस वक्त में न ताे बच्चे बोलना जानते हैं और न ही अपनी तकलीफ को समझते हैं। मसूड़े जैसे ही फूलना शुरू करते हैं बच्चों की तकलीफें बढ़ने लगती है। कभी बुखार तो कभी दस्त, इस तरह की परेशानियों से बच्चा जहां चिड़चिड़ा होता जाता है वहीं माता पिता की रातों की नींद तक उड़ जाती है। आइये आपको दस टोटके बताते हैं, जाेकि बच्चों के दांत आसानी से निकलने में करेंगे मदद।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बिना तकलीफ के निकलेंगे दांत, इन टोटकों पर करें विश्वास

संबंधित खबरें
End Of Feed