Totkay for Marriage: जल्द करना चाहते हैं बेटी के हाथ पीले तो इन टोटकों को अपनाना न भूलें, दिखेगा असर

Totkay for Marriage: कन्या के विवाह में देरी या अड़चन को दूर करने के लिए करने होते हैं कुछ विशेष उपाय। भगवान शिव की आराधना में श्वेतार्क के फूल अर्पण करने से खुल जाते हैं बेटी के विवाह के द्वार। बेटी के लिए वर देखने जाएं तब भी एक खास उपाय करके ही घर से निकलें। आइये आज आपको बताते हैं बिटिया के विवाह में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर करने के उपाय।

कन्या विवाह के अचूक उपाय

मुख्य बातें
  • शादी वाले घर में कन्या होने वाली दुल्हन से मेहंदी लगवाए
  • वर देखने जाएं तो बेटी को करने को बोलें एक विशेष उपाय
  • सात सोमवार अविवाहित कन्याएं रखें व्रत, तलाश होगी पूरी

Totkay for Marriage: कहत हैं बेटियां बहुत जल्दी बड़ी हो जाती हैं। आज समाज चाहे जितनी तरक्की कर ले, लेकिन बेटियाें के विवाह की चिंता हर माता पिता के लिए जीवन का जैसे लक्ष्य बन जाती है। बेटी के लिए अच्छा वर और अच्छा घर, हर बाबुल का सपना होता है। लेकिन बहुत बार बेटी के रिश्ते की बात करने जाते हैं लेकिन बात नहीं बनती। कभी घर समझ नहीं आता तो कभी लड़का। कभी-कभी तो बात बनते-बनते भी बिगड़ जाती है। इन स्थितियों में तब काम आते हैं कुछ टोटके या ज्योतिष के उपाय। जिनके करने से अविवाहित कन्या के लिए वर की तलाश पूरी हो जाती है।

अविवाहित कन्या के विवाह के लिए उपाय

अविवाहित कन्या जब किसी के विवाह में जाए और अगर वहां कन्या के मेंहदी लग रही हो तो अविवाहित कन्या थाेड़ी− सी मेंहदी उस कन्या से लगवा ले, इससे उस कन्या के विवाह का मार्ग खुल जाएगा।

End Of Feed