Totke For Exam Success: नहीं लगता पढ़ने में मन तो करें इन मंत्रों का जप, मां सरस्वती हो जाएंगी प्रसन्न

अच्छी शिक्षा के लिए बहुत जरूरी है कि स्टूडेंट की पूरी एकाग्रता पढ़ाई में हो। माता पिता की यही चिंता रहती है कि बच्चा एकाग्र होकर नहीं पढ़ता। कुछ स्टूडेंट पढ़ते वक्त नींद आने की समस्या से परेशान रहते हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा ये उपाय दे सकते हैं। हालांकि पढ़ाई और परीक्षा में सफल होने का सबसे पहला मंत्र है मन लगाकर पढ़ाई करना।

नहीं लगता है अगर पढ़ने में मन तो जरूर अपनाएं ये मंत्र

मुख्य बातें
  • पढ़ने में मन लगे इसके लिए अपनाएं उपाय
  • अच्छे अंकों के लिए करें विशेष मंत्र का जाप
  • परीक्षा देने के लिए जाते समय रखें कुछ बाताें का ध्यान

Totke For Exam Success: अधिकांश माता पिता की एक ही चिंता होती है कि उनका बच्चा पढ़ने में अपना सौ प्रतिशत नहीं देता। या फिर कुछ इसलिए परेशान रहते हैं कि सौ प्रतिशत मेहनत करने के बाद भी बच्चे के परीक्षा में अंक अच्छे नहीं आते। यहां ध्यान देने वाली बात है कि पढ़ने के साथ− साथ कुछ उपाय भी मां सरस्वती की कृपा के लिए जरूरी हैं। आधुनिक वास्तु एवं एस्ट्रो विशेषज्ञ दीप्ति जैन के अनुसार पढ़ाई करते वक्त नींद आना, मन नहीं लगना, परीक्षा में सबकुछ भूल जाना जैसी समस्याएं छात्रों में आम होती हैं। यदि कुछ ज्योतिषीय उपाय पढ़ने के साथ-साथ किये जाएं तो परिणाम अच्छा मिलता है।

विद्या प्राप्ति के लिए उपाय

− भगवान शिव का ध्यान करें और सरस्वती की पूजा करें।

− विद्या प्राप्ति के इच्छुक व्यक्ति को मंगलवार एवं शनिवार के दिन रामायण के सुंदर कांड का पाठ करना चाहिए।

End Of Feed