Totke For Foreign Travel: विदेश जाने में आ रही है बाधा तो करें काले घोड़े की नाल का ये अचूक उपाय, राह हो जाएगी आसान

Totke For Foreign Travel: काले घाेड़े की नाल को सिद्ध करने के लिए होता है 27 दिन का विशेष अनुष्ठान। आहार-विहार में नियम और संयम के साथ की जाती है शनिदेव की पूजा। शनि देव के विशेष मंत्र का 27 हजार बार जाप करें। शनिवार को एक विशेष नक्षत्र में ही शुरू करनी चाहिए विदेश यात्रा बाधा मुक्ति पूजा।

काले घाेड़े की नाल का कमाल।

मुख्य बातें
  • काले घाेड़े की नाल से होती है विशेष पूजा
  • 27 दिन का अनुष्ठान दूर करता है हर बाधा
  • 27 दिन तक करें शनि देव के मंत्र का जाप

Totke For Foreign Travel: सात समंदर पार जाकर करियर बनाने का सपना यूं तो आज नई जनरेशन स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही देखना शुरू कर देती है। कुछ बच्चे तो कॉलेज की पढ़ाई भी विदेश की यूनिवर्सिटी से ही करना चाहते हैं। तो कुछ लोग देश में नौकरी करते हुए विदेश में नौकरी करने का ख्वाब देखने लगते हैं। इसके पीछे कारण चाहे जो रहा हो लेकिन बार-बार प्रयास करने के बाद अगर आपका विदेश जाने का सपना किसी बाधा के कारण टूट रहा है तो कुछ है जो आपसे छूट रहा है।

विदेशी धरती पर तरक्की की राह काबिलियत के साथ विशेष उपाय करने से मिल सकती है। पंडित वैभव जोशी के अनुसार विदेश जाने की बात भर से लोगों की नजरें लगने लगती हैं। जिसके कारण कोई न कोई बाधा आपका रास्ता रोक देती है। ऐसे में एक आसान सा उपाय आपकी मदद कर सकता है।

काले घोड़े की नाल से उपाय

यदि आपके विदेश जाने में बार-बार बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं या अकारण ही आपको विदेश जाने में विलंब हो रहा है और लाख प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिल रही तो इस विधि को अपनाकर अपने मार्ग की रुकावटों को आप दूर कर सकते हैं।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed