Tuesday Good Morning God Images: मंगलवार के दिन अपनों को भेजें भगवान हनुमान की ये प्यारी तस्वीरें

Tuesday Good Morning God Images: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित होता है। इस दिन पूरे विधि- विधान के साथ बजरंगबली जी की पूजा की जाती है। इस दिन आप शुभ मंगलवार कहने के लिए अपनों को ये प्यारे- प्यारे तस्वीर भेज सकते हैं।

Shubh Mangalwar

Shubh Mangalwar

Shuprabhat Mangalwar: हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन का खास महत्व है। इस राम भक्त हनुमान जी की पूजा का विधान है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से साधक के सारे बिगडे़ काम बन जाते हैं। अगर आप सुबह- सुबह अपनो को शुभ मंगलावार का गुड़ मार्निंग मैसेज भेजना चाहते हैं तो आप इन तस्वीरों को भेज सकते हैं। मंगवार के दिन अपने स्टेटस पर लगाने के लिए यहां देखें हनुमान जी की प्यारी- प्यारी तस्वीरें।

vastu sutra For Home

Good Morning Tuesday God Imagesमंगलवार के दिन मंगल की शुभकामना देने के लिए आप हनुमान जी के मंत्र और इमेज अपनो को भेज सकते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से और मंत्र जाप करने से सारे प्रकार के भय से मुक्ति मिल जाती है।

'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।

जय श्री राम

Shubh Mangalwar Images ओम हं हनुमंताय नम:

ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय

सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

Mangalwar Mantra (मंगलवार मंत्र)मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं कपीश्वर |

यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे ||

ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय

सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय

प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited