तुला राशि राशिफल 2023: शनि ढैय्या से होंगे मुक्त, चमक उठेगी किस्मत, मिलेंगे ढेरों लाभ

Tula Rashi Rashifal 2023: तुला राशि वालों को नए साल पर शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। जिससे आपकी सोई हुई किस्मत फिर से जाग जाएगी।

tula rashifal 2023

Tula Rashi Rashifal 2023: तुला राशि राशिफल 2023

Libra Yearly Horoscope 2023, Tula Rashifal 2023 In Hindi (तुला वार्षिक राशिफल 2023): तुला राशि का स्वामी शुक्र होता है। शुक्र फ़िल्म तथा मीडिया का कारक ग्रह है। बुध और शनि इसके मित्र ग्रह हैं। कन्या,वृष,मकर तथा कुम्भ इसकी मित्र राशियां हैं। बुध तथा शनि इसके मित्र ग्रह हैं। ओपल तथा हीरा शुक्र के रत्न हैं। इस राशि के जातक फ़िल्म, मीडिया, प्रबंधन, विधि तथा प्रशासन के फील्ड में बहुत सफल होते हैं। 2023 का तुला राशि का वार्षिक राशिफल देखें-

तुला राशि राशिफल 2023 । Tula Rashi Rashifal 2023

स्वास्थ्य- इस वर्ष आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। यूरिन की प्राब्लम शुक्र देता है। 15 फरवरी से 15 मार्च तक का समय थोड़ा खराब है। बीपी तथा शुगर से प्रभावित लोग सितम्बर के बाद अत्यंत सावधानी बरतेंगे।
नौकरी- इस वर्ष आपका कैरियर बहुत शानदार रहेगा।15 फरवरी से अप्रैल के मध्य सफलता मिलेगी। सितम्बर से नवम्बर और मई से जुलाई के मध्य विदेश जाने की प्रबल संभावना है। जून से सितम्बर के मध्य पदोन्नती या जॉब चेंज के अवसर प्राप्त होंगे।
लव लाइफ तथा दाम्पत्य जीवन- इस वर्ष आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। अप्रैल के बाद विवाह के संयोग बनेंगे। 15 मार्च तक लव लाइफ को बचाकर रखना होगा। इस वर्ष आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। 15 फरवरी से 15 मार्च और फिर नवम्बर माह में थोड़ा तनाव का माहौल बन सकता है।
आर्थिक स्थिति- 15 फरवरी के बाद स्थिति अच्छी रहेगी। इस वर्ष धन का निवेश शेयर तथा रियल स्टेट में करेंगे। 15 अप्रैल के बाद धन का आगमन बहुत अच्छा होगा। जमीन या मकान खरीदने के संयोग बनेंगे। वाहन भी खरीदने का सुखद संयोग बन सकता है।
शुभ समय- 15 फरवरी से 15 अप्रैल फिर नवम्बर तथा दिसम्बर माह शुभ रहेगा। यह समय आपके लिए बेहतर है। मई व जून में कोई नवीन कार्य होगा।
उपाय- प्रत्येक शुक्रवार को श्री सूक्त का पाठ करें। सुगंधित इत्र का प्रयोग करें। माता लक्ष्मी की उपासना श्री विष्णु के संग करें। भगवान शिव का शुभ मुहूर्त में रूद्राभिषेक कराएं। अंधे गरीब व्यक्ति को शुक्रवार को अन्न तथा वस्त्र का दान करें।शुक्र,शनि तथा बुध के बीज मंत्र का जप करें। पत्नी का सम्मान करें।

अंक ज्योतिष राशिफल 2023 । Numerology 2023

लव राशिफल 2023 । Love Horoscope 2023

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

सुजीत जी महाराज author

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited