Tulsi Ashtottara Shatnam Namavali: तुलसी विवाह पर करें मां तुलसी अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली पाठ

Tulsi Ashtottara Shatnam Namavali: तुलसी विवाह के दिन भगवान शालीग्राम और तुलसी जी का विवाह किया जाता है। इस दिन तुलसी विवाह का आयोजन करने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है। यहां देखें तुलसी अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली।

Tulsi Namavali

Tulsi Namavali

Tulsi Ashtottara Shatnam Namavali: हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व है। तुलसी जी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु चार माह बाद कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को योग निद्रा से जागते हैं। इसके बाद द्वादशी के दिन तुलसी का विवाह होगा। इस दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम से विवाह करती हैं। इस साल का तुलसी विवाह 24 नवंबर 2023 को होगा। यहां देखें तुलसी अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली।

अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली (Tulsi Ashtottara Shatnam Namavali)॥ श्रीतुलसी अष्टोत्तरशतनामावली ॥

ॐ श्री तुलस्यै नमः ।

ॐ नन्दिन्यै नमः ।

ॐ देव्यै नमः ।

ॐ शिखिन्यै नमः ।

ॐ धारिण्यै नमः ।

ॐ धात्र्यै नमः ।

ॐ सावित्र्यै नमः ।

ॐ सत्यसन्धायै नमः ।

ॐ कालहारिण्यै नमः ।

ॐ गौर्यै नमः॥ १० ॥

ॐ देवगीतायै नमः ।

ॐ द्रवीयस्यै नमः ।

ॐ पद्मिन्यै नमः ।

ॐ सीतायै नमः ।

ॐ रुक्मिण्यै नमः ।

ॐ प्रियभूषणायै नमः ।

ॐ श्रेयस्यै नमः ।

ॐ श्रीमत्यै नमः ।

ॐ मान्यायै नमः ।

ॐ गौर्यै नमः ॥ २० ॥

ॐ गौतमार्चितायै नमः ।

ॐ त्रेतायै नमः ।

ॐ त्रिपथगायै नमः ।

ॐ त्रिपादायै नमः ।

ॐ त्रैमूर्त्यै नमः ।

ॐ जगत्रयायै नमः ।

ॐ त्रासिन्यै नमः ।

ॐ गात्रायै नमः ।

ॐ गात्रियायै नमः ।

ॐ गर्भवारिण्यै नमः ॥ ३० ॥

ॐ शोभनायै नमः ।

ॐ समायै नमः ।

ॐ द्विरदायै नमः ।

ॐ आराद्यै नमः ।

ॐ यज्ञविद्यायै नमः ।

ॐ महाविद्यायै नमः ।

ॐ गुह्यविद्यायै नमः ।

ॐ कामाक्ष्यै नमः ।

ॐ कुलायै नमः ।

ॐ श्रीयै नमः ॥ ४० ॥

ॐ भूम्यै नमः ।

ॐ भवित्र्यै नमः ।

ॐ सावित्र्यै नमः ।

ॐ सरवेदविदाम्वरायै नमः ।

ॐ शंखिन्यै नमः ।

ॐ चक्रिण्यै नमः ।

ॐ चारिण्यै नमः ।

ॐ चपलेक्षणायै नमः ।

ॐ पीताम्बरायै नमः ।

ॐ प्रोत सोमायै नमः ॥ ५० ॥

ॐ सौरसायै नमः ।

ॐ अक्षिण्यै नमः ।

ॐ अम्बायै नमः ।

ॐ सरस्वत्यै नमः ।

ॐ संश्रयायै नमः ।

ॐ सर्व देवत्यै नमः ।

ॐ विश्वाश्रयायै नमः ।

ॐ सुगन्धिन्यै नमः ।

ॐ सुवासनायै नमः ।

ॐ वरदायै नमः ॥ ६० ॥

ॐ सुश्रोण्यै नमः ।

ॐ चन्द्रभागायै नमः ।

ॐ यमुनाप्रियायै नमः ।

ॐ कावेर्यै नमः ।

ॐ मणिकर्णिकायै नमः ।

ॐ अर्चिन्यै नमः ।

ॐ स्थायिन्यै नमः ।

ॐ दानप्रदायै नमः ।

ॐ धनवत्यै नमः ।

ॐ सोच्यमानसायै नमः ॥ ७० ॥

ॐ शुचिन्यै नमः ।

ॐ श्रेयस्यै नमः ।

ॐ प्रीतिचिन्तेक्षण्यै नमः ।

ॐ विभूत्यै नमः ।

ॐ आकृत्यै नमः ।

ॐ आविर्भूत्यै नमः ।

ॐ प्रभाविन्यै नमः ।

ॐ गन्धिन्यै नमः ।

ॐ स्वर्गिन्यै नमः ।

ॐ गदायै नमः ॥ ८० ॥

ॐ वेद्यायै नमः ।

ॐ प्रभायै नमः ।

ॐ सारस्यै नमः ।

ॐ सरसिवासायै नमः ।

ॐ सरस्वत्यै नमः ।

ॐ शरावत्यै नमः ।

ॐ रसिन्यै नमः ।

ॐ काळिन्यै नमः ।

ॐ श्रेयोवत्यै नमः ।

ॐ यामायै नमः ॥ ९० ॥

ॐ ब्रह्मप्रियायै नमः ।

ॐ श्यामसुन्दरायै नमः ।

ॐ रत्नरूपिण्यै नमः ।

ॐ शमनिधिन्यै नमः ।

ॐ शतानन्दायै नमः ।

ॐ शतद्युतये नमः ।

ॐ शितिकण्ठायै नमः ।

ॐ प्रयायै नमः ।

ॐ धात्र्यै नमः ।

ॐ श्री वृन्दावन्यै नमः ॥ १०० ॥

ॐ कृष्णायै नमः ।

ॐ भक्तवत्सलायै नमः ।

ॐ गोपिकाक्रीडायै नमः ।

ॐ हरायै नमः ।

ॐ अमृतरूपिण्यै नमः ।

ॐ भूम्यै नमः ।

ॐ श्री कृष्णकान्तायै नमः ।

ॐ श्री तुलस्यै नमः ॥

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!
    संबंधित खबरें
    मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 Gemini Yearly Horoscope जानिए मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्वास्थ्य पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल

    मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 (Gemini Yearly Horoscope): जानिए, मिथुन राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल

    मेष वार्षिक राशिफल 2025 Aries Yearly Horoscope मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार पैसों की नहीं होगी कमी लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क

    मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क

    Happy Birthday Rajinikanth इस खास नक्षत्र में जन्मे हैं सुपरस्टार रजनीकांत ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी और सरस्वती रहती हैं मेहरबान जानिए इनकी खासियत

    Happy Birthday Rajinikanth: इस खास नक्षत्र में जन्मे हैं सुपरस्टार रजनीकांत, ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी और सरस्वती रहती हैं मेहरबान, जानिए इनकी खासियत

    Mokshada Ekadashi 2024 Parana Time मोक्षदा एकादशी का पारण कितने से कितने बजे तक किया जा सकता है

    Mokshada Ekadashi 2024 Parana Time: मोक्षदा एकादशी का पारण कितने से कितने बजे तक किया जा सकता है

    वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 Taurus Yearly Horoscope जानिए वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्वास्थ्य पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल

    वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 (Taurus Yearly Horoscope): जानिए, वृषभ राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited