Tulsi Ji Ki Aarti: तुलसी पूजन दिवस पर जरूर करें मां तुलसी की आरती, जय जय तुलसी माता...

Tulsi Ji Ki Aarti (तुलसी जी की आरती): हिंदू धर्म में तुलसी को मां के रूप में पूजते हैं। मान्यता है जो व्यक्ति रोजना तुलसी में जल चढ़ाकर उसके समक्ष घी का दीपक जलाता है उसके जीवन में सुख-समृद्धि की कभी कमी नहीं होती। आज तुलसी पूजन दिवस है। ऐसे में आज के दिन तुलसी माता की आरती जरूर करें।

Tulsi Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi

Tulsi Ji Ki Aarti (तुलसी जी की आरती): हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के साथ तुलसी पूजन दिवस भी मनाया जाता है। मान्यता है इस दिन तुलसी माता की पूजा करने से जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं। हिंदू धार्मिक मान्यताओं में तुलसी माता को दरिद्रता नाश करने वाली देवी माना जाता है। रोजाना इनकी पूजा करने से स्वास्थ्य लाभ होने के साथ-साथ जीवन में सुख-सुविधाएं भी बनी रहती है। तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी की पूजा करने के समय उनकी आरती करना बिल्कुल भी न भूलें। यहां देखें तुलसी आरती के लिरिक्स।

तुलसी जी की आरती कैसे करें (Tulsi Ji Ki Aarti Kaise Karen)

तुलसी जी की आरती करने से पहले तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं। फिर घी का दीपक जलाएं। फिर तुलसी जी के मंत्रों का जाप करें। साथ ही तुलसी के पौधे की परिक्रमा करें। इसके बाद तुलसी माता से अपनी मनोकामना कह दें। इसके बाद आरती करें।

End Of Feed