Tulsi Mata Aarti Lyrics: तुलसी पूजन दिवस पर करें मां तुलसी की आरती, यहां पढ़ें लिरिक्स

Tulsi Mata Aarti Lyrics: आज यानि 25 दिसंबर को हर हिंदू धर्म के लोग तुलसी पूजन दिवस मनाते हैं। इस दिन तुलसी माता की पूजा की जाती है। यहां पढ़ें तुलसी माता की आरती लिरिक्स।

Tulsi Mata Aarti Lyrics

Tulsi Mata Aarti Lyrics

Tulsi Mata Aarti Lyrics: तुलसी पूजन दिवस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन क्रिसमस का पर्व भी मनाया जाता है। तुलसी पूजन का हिंदू धर्म में बहुत ही खास महत्व है। तुलसी पूजन के दिन तुलसी माता की विधिवत पूजा की जाती है और उनको सिंगार का सामान अर्पित किया जाता है। इस दिन शाम के समय तुलसी जी में सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ होता है। तुलसी में दीपक जलाने से उनकी पूजा करने से साधक को उत्तम फल की प्राप्ति होती है और घर में सुख, समृद्धि आती है। तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी माता की आरती करना शुभ होता है। यहां पढ़ें तुलसी माता की आरती लिरिक्स।

Tulsi Pujan Diwas 2024 Shubhkamnaye

Tulsi Mata Aarti Lyrics (तुलसी माता आरती लिरिक्स)

जय जय तुलसी माता,

मैया जय तुलसी माता ।

सब जग की सुख दाता,

सबकी वर माता ॥

॥ जय तुलसी माता...॥

सब योगों से ऊपर,

सब रोगों से ऊपर ।

रज से रक्ष करके,

सबकी भव त्राता ॥

॥ जय तुलसी माता...॥

बटु पुत्री है श्यामा,

सूर बल्ली है ग्राम्या ।

विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवे,

सो नर तर जाता ॥

॥ जय तुलसी माता...॥

हरि के शीश विराजत,

त्रिभुवन से हो वंदित ।

पतित जनों की तारिणी,

तुम हो विख्याता ॥

॥ जय तुलसी माता...॥

लेकर जन्म विजन में,

आई दिव्य भवन में ।

मानव लोक तुम्हीं से,

सुख-संपति पाता ॥

॥ जय तुलसी माता...॥

हरि को तुम अति प्यारी,

श्याम वर्ण सुकुमारी ।

प्रेम अजब है उनका,

तुमसे कैसा नाता ॥

हमारी विपद हरो तुम,

कृपा करो माता ॥

॥ जय तुलसी माता...॥

जय जय तुलसी माता,

मैया जय तुलसी माता ।

सब जग की सुख दाता,

सबकी वर माता ॥

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

जयंती झा author

बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited