Tulsi Mata Ki Aarti: कार्तिक महीने में जरूर करें तुलसी माता की आरती, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की खूब बरसेगी कृपा

Tulsi Mata Ki Aarti, Kartik Month 2024: कार्तिक महीने में तुलसी पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। कहते हैं इस दौरान जो कोई तुलसी माता की प्रतिदिन आरती करता है उसके ऊपर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा सदैव बनी रहती है।

Tulsi Mata Ki Aarti

Tulsi Mata Ki Aarti, Kartik Month 2024: अगर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो कार्तिक महीने में माता तुलसी की पूजा जरूर करें। कहते हैं इस महीने में सुबह-शाम तुलसी जी की आरती करने से घर परिवार में सुख-समृद्धि की कभी कमी नहीं होती। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर न तो जल चढ़ाएं और न ही उसे स्पर्श करें। चलिए अब आपको बताते हैं तुलसी जी की आरती के लिरिक्स।

श्री तुलसी जी की आरती (Tulsi Ji Ki Aarti)

जय जय तुलसी माता

सब जग की सुख दाता, वर दाता

जय जय तुलसी माता ।।

सब योगों के ऊपर, सब रोगों के ऊपर

रुज से रक्षा करके भव त्राता

जय जय तुलसी माता।।

बटु पुत्री हे श्यामा, सुर बल्ली हे ग्राम्या

End Of Feed