Tulsi Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi: तुलसी विवाह की आरती, जय जय तुलसी माता, मैया जय तुलसी माता
Tulsi Mata Ki Aarti (तुलसी जी की आरती के लिरिक्स): तुलसी विवाह के दिन शाम में विधि विधान तुलसी जी और शालिग्राम भगवान की पूजा करने के बाद तुलसी माता जी आरती जरूर करनी चाहिए। यहां देखें तुलसी जी की आरती के लिरिक्स।

Tulsi Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi
Tulsi Mata Ki Aarti (तुलसी जी की आरती के लिरिक्स): शास्त्रों अनुसार शाम में तुलसी जी की आरती करना बेहद शुभ माना जाता है। खासतौर से एकादशी के दिन तो जरूर ही तुलसी जी की आरती करनी चाहिए। कहते हैं जो कोई भी सच्चे मन से तुलसी जी की आरती करता है उसे शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आज देव उठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2023) मनाई जा रही है। इस दिन प्रदोष काल में तुलसी जी का विवाह शालिग्राम जी से कराया जाता है। ऐसे में आज के दिन तो जरूर ही तुलसी जी की आरती करें। यहां देखें तुलसी माता की आरती के लिरिक्स।
Tulsi Vivah Aarti Lyrics In Hindi (तुलसी जी की आरती लिखित में)
तुलसी माता की आरती
जय जय तुलसी माता,
मैया जय तुलसी माता ।
सब जग की सुख दाता,
सबकी वर माता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥
सब योगों से ऊपर,
सब रोगों से ऊपर ।
रज से रक्ष करके,
सबकी भव त्राता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥
बटु पुत्री है श्यामा,
सूर बल्ली है ग्राम्या ।
विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवे,
सो नर तर जाता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥
हरि के शीश विराजत,
त्रिभुवन से हो वंदित ।
पतित जनों की तारिणी,
तुम हो विख्याता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥
लेकर जन्म विजन में,
आई दिव्य भवन में ।
मानव लोक तुम्हीं से,
सुख-संपति पाता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥
हरि को तुम अति प्यारी,
श्याम वर्ण सुकुमारी ।
प्रेम अजब है उनका,
तुमसे कैसा नाता ॥
हमारी विपद हरो तुम,
कृपा करो माता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥
जय जय तुलसी माता,
मैया जय तुलसी माता ।
सब जग की सुख दाता,
सबकी वर माता ॥
Tulsi Maharani Namo Namo Lyrics In Hindi (तुलसी महारानी नमो-नमो लिरिक्स)
तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।
धन तुलसी पूरण तप कीनो,
शालिग्राम बनी पटरानी ।
जाके पत्र मंजरी कोमल,
श्रीपति कमल चरण लपटानी ॥
धूप-दीप-नवैद्य आरती,
पुष्पन की वर्षा बरसानी ।
छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन,
बिन तुलसी हरि एक ना मानी ॥
सभी सखी मैया तेरो यश गावें,
भक्तिदान दीजै महारानी ।
नमो-नमो तुलसी महारानी,
तुलसी महारानी नमो-नमो ॥
तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।
Tulsi Mata Ki Aarti Ke Fayde (तुलसी माता की आरती के लाभ)
कहते हैं तुलसी जी की आरती करने से जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। जो लोग रोजाना शाम में तुलसी जी की आरती करते हैं उन्हें अकाल मृत्यु का खतरा नहीं रहता। तुलसी जी की आरती कर्ज, रोग और शत्रुओं से भी मुक्ति दिलाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

Bhadra Kaal 13 March 2025: होली पर भद्रा कब से कब तक रहेगी?

Holi Chandra Grahan 2025 Dos And Don'ts: होली पर लग रहा है चंद्र ग्रहण, जानिए इस दौरान क्या करना है सही और क्या करना है गलत

Lakshmi Jayanti 2025: कर्ज, लोन, ईएमआई का बढ़ गया है बोझ, तो होली पर ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, तेजी से बढ़ने लगेगा धन

होली की मान्यताएं: ब्रज के फालैन में होली की अनोखी परंपरा, होलिका की जलती आग से सकुशल निकल जाता है पुजारी

Dol Purnima 2025: आज या कल कब है डोल पूर्णिमा, जानिए कहां और कैसे मनाया जाता है ये त्योहार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited