Tulsi Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi: तुलसी विवाह की आरती, जय जय तुलसी माता, मैया जय तुलसी माता

Tulsi Mata Ki Aarti (तुलसी जी की आरती के लिरिक्स): तुलसी विवाह के दिन शाम में विधि विधान तुलसी जी और शालिग्राम भगवान की पूजा करने के बाद तुलसी माता जी आरती जरूर करनी चाहिए। यहां देखें तुलसी जी की आरती के लिरिक्स।

Tulsi Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi

Tulsi Mata Ki Aarti (तुलसी जी की आरती के लिरिक्स): शास्त्रों अनुसार शाम में तुलसी जी की आरती करना बेहद शुभ माना जाता है। खासतौर से एकादशी के दिन तो जरूर ही तुलसी जी की आरती करनी चाहिए। कहते हैं जो कोई भी सच्चे मन से तुलसी जी की आरती करता है उसे शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आज देव उठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2023) मनाई जा रही है। इस दिन प्रदोष काल में तुलसी जी का विवाह शालिग्राम जी से कराया जाता है। ऐसे में आज के दिन तो जरूर ही तुलसी जी की आरती करें। यहां देखें तुलसी माता की आरती के लिरिक्स।
संबंधित खबरें

Tulsi Vivah Aarti Lyrics In Hindi (तुलसी जी की आरती लिखित में)

संबंधित खबरें
तुलसी माता की आरती
जय जय तुलसी माता,
मैया जय तुलसी माता ।
सब जग की सुख दाता,
सबकी वर माता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥
सब योगों से ऊपर,
सब रोगों से ऊपर ।
रज से रक्ष करके,
सबकी भव त्राता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥
बटु पुत्री है श्यामा,
सूर बल्ली है ग्राम्या ।
विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवे,
सो नर तर जाता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥
हरि के शीश विराजत,
त्रिभुवन से हो वंदित ।
पतित जनों की तारिणी,
तुम हो विख्याता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥
लेकर जन्म विजन में,
आई दिव्य भवन में ।
मानव लोक तुम्हीं से,
सुख-संपति पाता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥
हरि को तुम अति प्यारी,
श्याम वर्ण सुकुमारी ।
प्रेम अजब है उनका,
तुमसे कैसा नाता ॥
हमारी विपद हरो तुम,
कृपा करो माता ॥
॥ जय तुलसी माता...॥
जय जय तुलसी माता,
मैया जय तुलसी माता ।
सब जग की सुख दाता,
सबकी वर माता ॥

Tulsi Maharani Namo Namo Lyrics In Hindi (तुलसी महारानी नमो-नमो लिरिक्स)

संबंधित खबरें
End Of Feed