Tulsi Pujan Diwas 2024: दिसंबर में कब मनाया जाता है तुलसी पूजन दिवस, जानिए इस दिन क्या करते हैं
Tulsi Pujan Diwas 2024: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को मां के रूप में पूजा जाता है। कई लोग तो प्रतिदिन तुलसी के पौधे पर घी का दीपक जलाते हैं। कहते हैं तुलसी पूजन करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिसंबर का एक दिन तुलसी पूजा को समर्पित है। चलिए जानते हैं दिसंबर में तुलसी पूजन दिवस कब मनाया जाता है।
Tulsi Pujan Diwas 2024
Tulsi Pujan Diwas 2024: 25 दिसंबर को जहां ईसाई लोग क्रिसमस डे मनाते हैं तो वहीं हिंदू धर्म के कई लोग तुलसी पूजन दिवस मनाते हैं। इस दिन तुलसी पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। क्रिसमस डे (Christmas Day) पर तुलसी पूजन दिवस मनाने की शुरुआत 2014 से हुई थी। तुलसी के पौधे के औषधीय और धार्मिक महत्व को समझते हुए साधु-संतों और आम लोगों ने 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में चुना। कहते हैं तब से हर साल इस दिन पर तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता आ रहा है।
तुलसी पूजन दिवस 2024 (Tulsi Pujan Diwas 2024)
तुलसी पूजन हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के दिन मनाया जाता है। इस दिन लोग तुलसी की विधि विधान पूजा करते हैं और उसकी परिक्रमा लगाते हैं।
तुलसी पूजा कैसे करें (Tulsi Puja Kaise Kare)
तुलसी पूजन के दिन सुबह जल्दी उठकर तुलसी के पौधे को जल चढ़ाएं। इसके बाद पौधे के समक्ष घी का दीपक जलाएं। साथ ही अक्षत, चंदन, रोली इत्यादि चीजें अर्पित करें। फिर तुलसी के पौधे की 7, 11, 21 या 111 बार परिक्रमा करें। तुलसी माता की आरती उतारें। इस तरह से तुलसी की पूजा करने से घर में सदैव बरकत बनी रहेगी।
तुलसी पूजा मंत्र (Tulsi Puja Mantra)
ॐ श्री तुलस्यै विद्महे। विष्णु प्रियायै धीमहि। तन्नो वृंदा प्रचोदयात।।
तुलसी स्तुति (Tulsi Stuti)
तुलसि श्रीसखि शुभे पापहारिणि पुण्यदे ।
नमस्ते नारदनुते नारायणमनःप्रिये ॥ १॥
मनः प्रसादजननि सुखसौभाग्यदायिनि ।
आधिव्याधिहरे देवि तुलसि त्वां नमाम्यहम् ॥ २॥
यन्मूले सर्वतीर्थानि यन्मध्ये सर्वदेवताः ।
यदग्रे सर्व वेदाश्च तुलसि त्वां नमाम्यहम् ॥ ३॥
अमृतां सर्वकल्याणीं शोकसन्तापनाशिनीम् ।
आधिव्याधिहरीं नॄणां तुलसि त्वां नम्राम्यहम् ॥ ४॥
देवैस्त्चं निर्मिता पूर्वं अर्चितासि मुनीश्वरैः ।
नमो नमस्ते तुलसि पापं हर हरिप्रिये ॥ ५॥
सौभाग्यं सन्ततिं देवि धनं धान्यं च सर्वदा ।
आरोग्यं शोकशमनं कुरु मे माधवप्रिये ॥ ६॥
तुलसी पातु मां नित्यं सर्वापद्भयोऽपि सर्वदा ।
कीर्तिताऽपि स्मृता वाऽपि पवित्रयति मानवम् ॥ ७॥
या दृष्टा निखिलाघसङ्घशमनी स्पृष्टा वपुःपावनी
रोगाणामभिवन्दिता निरसनी सिक्ताऽन्तकत्रासिनी ।
प्रत्यासत्तिविधायिनी भगवतः कृष्णस्य संरोपिता
न्यस्ता तच्चरणे विमुक्तिफलदा तस्यै तुलस्यै नमः ॥ ८॥
वार्षिक राशिफल 2025 राशि अनुसार (Rashifal 2025 In Hindi)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
लवीना शर्मा author
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited