Tulsi Vidai Geet: मेरी तुलसी रानी का ब्याह, के मंगल गावो रे...यहां देखें तुलसी विदाई गीत

Tulsi Vidai Geet: धार्मिक मान्यताओं अनुसार जिस तरह से तुलसी जी का विवाह पूरे रीति रिवाजों के साथ किया जाता है ठीक वैसे ही उनकी विदाई भी विधि विधान तरीके से की जानी चाहिए। चलिए आपको बताते हैं तुलसी विदाई के लिरिक्स।

Tulsi Vidai Geet

Tulsi Vidai Geet: जो लोग कार्तिक महीने की एकादशी या फिर द्वादशी के दिन तुलसी विवाह नहीं कर पाएं हैं वो इसका आयोजन कार्तिक पूर्णिमा के दिन करते हैं। इसके अलावा इस दिन तुलसी माता की विदाई भी की जाती है। तुलसी माता को विदा करते समय कई गीत भी गाए जाते हैं। चलिए आपको बताते हैं तुलसी विदाई के गीत क्या हैं।

Tulsi Vidai Geet (तुलसी विदाई गीत)

मेरी तुलसी रानी का ब्याह, के मंगल गावो रे,

तुलसी राणी को नथ पहनावों,

तुलसी राणी को नथ पहनावों,

सोहणी चुनरी है लाल,

के मंगल गावो रे,

मेरी तुलसी रानी का ब्याह, के मंगल गावो रे,

End Of Feed