Tulsi Vidai Kab Hai 2023: तुलसी माता की विदाई कब और कैसे करें, यहां जानें पूरी विधि

Tulsi Vidai 2023 Date And Vidhi: तुलसी जी की विदाई कार्तिक पूर्णिमा के दिन की जाती है। इस बार ये पूर्णिमा 27 नवंबर को मनाई जा रही है। ऐसे में इस साल 2023 में तुलसी माता की विदाई 27 नवंबर को की जाएगी। यहां जानिए तुलसी जी की विदाई कैसे की जाती है।

tulsi vidai puja vidhi

Tulsi Vidai Kab Hai 2023

Tulsi Ji Ki Vidai Kaise Karen: जो लोग कार्तिक महीने में तुलसी जी का विवाह कराते हैं उनके लिए तुलसी माता की विदाई करना जरूरी होता है। अगर तुलसी माता आपके घर की हैं और शालिग्राम भगवान भी आपके घर के ही हैं तो ऐसे में तुलसी जी की विदाई करके उन्हें घर में ही रखा जाता है। लेकिन अगर तुलसी आपके घर की हैं और भगवान शालिग्राम आप मंदिर से लेकर आए हैं तो ऐसे में तुलसी जी की विदाई आपको मंदिर तक करनी होगी। जानिए तुलसी जी की विदाई करने की विधि (Tulsi Ji Ki Vidai Vidhi)।

Tulsi Mata Vidai Vidhi In Hindi (तुलसी जी की विदाई कैसे करें)

  • तुलसी जी की विदाई करने के लिए तुलसी के गमले को अच्छे से सजा लें।
  • अगर आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम हल्दी और कुमकुम से गमले पर टीके तो जरूर लगाएं।
  • साथ ही तुलसी जी के गमले के नीचे रंगोली जरूर बनाएं।
  • इसके बाद तुलसी जी के गमले के पास शालिग्राम भगवान की प्रतिमा रखें।
  • फिर तुलसी माता और भगवान शालिग्राम को जल से स्नान कराएं।
  • तुलसी माता को नए वस्त्र पहनाकर उन्हें श्रृंगार सामग्री भी चढ़ाएं।
  • चूड़ी माता को पहना दें और बिंदी भी लगा दें। माता को महंदी भी लगाएं।
  • माता को तैयार करने के बाद उन्हें दर्पण दिखा दें।
  • शालिग्राम भगवान को भी नए वस्त्र अर्पित करें।
  • इसके बाद तुलसी जी को और भगवान शालिग्राम को हल्दी का उबटन लगाएं। फिर माता को सिंदूर और रोली का टीका लगाएं।
  • तुलसी माता और शालिग्राम भगवान को पुष्प अर्पित करें।
  • प्रसाद में खीर पूरी चढ़ाएं।
  • इस दिन 32 पूरी चढ़ाने का विधान है।
  • दीप जलाकर माता की आरती करें।
  • माता रानी के विवाह के लिए जो भी आपने बर्तन या कपड़े लिये थे वो मंदिर में या किसी गरीब को दान कर दें।
  • इसके बाद पानी को माता तुलसी और शालिग्राम भगवान के चारों ओर घुमाकर उससे माता रानी को सीचें।
  • फिर माता को दक्षिणा जरूर चढ़ाएं।
  • इस दिन 5 सुहागिनों का खोइछा भरे जाने का भी विधान बताया गया है।
  • इसमें पूरी-हल्वा जो भी बनाएं वो पांच जगह रख लें और 5 सुहागिन महिलाओं को ये दे दें।
  • अगर आस-पास 5 सुहागिन महिलाएं न मिले तो कुंवारी लड़कियों का भी खोइछा भर सकते हैं।
  • इसके बाद अगर तुलसी को किसी को दान करना चाहते हैं तो कर दें। आप चाहें तो तुलसी को घर में भी रख सकते हैं।
  • इस तरह से तुलसी विदाई की प्रक्रिया संपन्न हुई।

Tulsi Vidai Geet (तुलसी विदाई गीत)

मेरी तुलसी रानी का ब्याह, के मंगल गावो रे,

तुलसी राणी को नथ पहनावों,

तुलसी राणी को नथ पहनावों,

सोहणी चुनरी है लाल,

के मंगल गावो रे,

मेरी तुलसी रानी का ब्याह, के मंगल गावो रे,

तुलसी राणी को चूड़ियाँ पहनाओं,

कार्तिक का आया है मास,

के मंगल गावो रे,

मेरी तुलसी रानी का ब्याह, के मंगल गावो रे,

तुलसी रानी को सिन्दूर लगाओ,

एकादशी का दिन है आज,

के मंगल गावो रे,

मेरी तुलसी रानी का ब्याह, के मंगल गावो रे,

शालिग्राम बने हैं दूल्हा,

सोहणों मंडप सजा है ख़ूब,

के मंगल गावो रे,

मेरी तुलसी रानी का ब्याह, के मंगल गावो रे,

तुलसी रानी के फेरे काराओं,

करो पुरे विवाह संस्कार,

के मंगल गावो रे, मेरी तुलसी रानी का ब्याह

मेरी तुलसी रानी का ब्याह, के मंगल गावो रे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited