Tulsi Vivah Puja Vidhi: तुलसी विवाह कैसे किया जाता है, यहां जानिए पूरी विधि विस्तार से

Tulsi Vivah Puja Vidhi In Hindi (Tulsi Vivah Ke Niyam): तुलसी विवाह बेहद पुण्य का काम माना जाता है। मान्यता है जो व्यक्ति विधि विधान तुलसी पूजन करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यहां जानिए तुलसी विवाह की पूजा विधि।

Tulsi Vivah Puja Vidhi In Hindi

Tulsi Vivah Puja Vidhi At Home In Hindi (तुलसी विवाह पूजा विधि और नियम): तुलसी विवाह सामान्यतः किसी भी हिंदू शादी की तरह ही कराया जाता है। कोई इसका आयोजन देव उठनी एकादशी पर करता है तो कोई द्वादशी तिथि पर। तुलसी विवाह के अंतर्गत तुलसी के पौधे को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और उनकी शादी शालीग्राम से कराई जाती है (Tulsi Vivah Ke Niyam)। शालीग्राम जी भगवान विष्णु का ही रूप माने जाते हैं। तुलसी विवाह कराने वाले लोग नए वस्त्र धारण करके शाम के समय विधि विधान तुलसी पूजन करते हैं और महिलाएं विवाह गीत और भजन गाती हैं। तुलसी विवाह मे मंगलाष्टक मंत्र का गान भी किया जाता है। यहां जानिए तुलसी विवाह का मंडप कैसे तैयार करें (Tulsi Vivah Mandap Vidhi) और इसकी पूजा विधि क्या है।
संबंधित खबरें

Tulsi Vivah Mandap Decoration (तुलसी विवाह का मंडप कैसे बनाएं)

संबंधित खबरें
तुलसी विवाह कराने के लिए 4 गन्नों की मदद से एक मंडप तैयार किया जाता है। जिसमें दो चौकी स्थापित की जाती है। एक पर वधू रूप में तुलसी का पौधा और दूसरे पर दूल्हे के रूप में शालिग्राम जी को बिठाया जाता है फिर अब विधिपूर्वक पूजा करके तुलसी विवाह संपन्न कराया जाता है। आगे जानिए तुलसी विवाह पूजा विधि विस्तार से।
संबंधित खबरें
End Of Feed