Tulsi Chalisa: तुलसी विवाह के दिन करें तुलसी चालीसा का पाठ, यहां देखें लिरिक्स

Tulsi Chalisa 2023: हर साल देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है। इस दिन तुलसी महारानी का चालीसा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। आइए यहां देखते हैं लिरिक्स हिंदी में।

Tulsi chalisa

Tulsi Chalisa: सनातन धर्म में तुलसी का पौधा इतना पवित्र और पूजनीय है कि इसे तुलसी मां या तुलसी महारानी भी कहा जाता है। प्रबोधिनी एकादशी कार्तिक माह में आती है और इसे देवतानी एकादशी भी कहा जाता है। अगले दिन यानि आज तुलसी का विवाह होगा। कुछ लोग एकादशी तिथि को भी तुलसी विवाह का आयोजन करते हैं। इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं। तुलसी विवाह के दिन तुलसी चालीसा का पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। यहां देखें तुलसी चालीसा लिरिक्स।

तुलसी चालीसा ( Tulsi Chalisa)श्री तुलसी महारानी, करूं विनय सिरनाय।

जो मम हो संकट विकट, दीजै मात नशाय।।

नमो नमो तुलसी महारानी, महिमा अमित न जाय बखानी।

End Of Feed