तुलसी विवाह पूजन में ये 4 आरती जरूर करें शामिल, माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

तुलसी विवाह आरती में भगवान गणेश जी की आरती, तुलसी माता की आरती, शालिग्राम भगवान की आरती और विष्णु जी की आरती शामिल है। इन 4 आरती को करने के बाद ही तुलसी विवाह पूजन पूर्ण माना जाता है।

Tulsi Vivah Aarti Lyrics In Hindi

तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पौधे की भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम जी से शादी की जाती है। कुछ लोग तुलसी विवाह एकादशी के दिन कराते हैं तो कुछ द्वादशी के दिन। वहीं कुछ जगहों पर कार्तिक महीने की देवउठनी एकादशी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक तुलसी विवाह पर्व मनाया जाता है। मान्यता है तुलसी विवाह कराने से भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है। जानिए तुलसी विवाह आरती लिरिक्स।

तुलसी विवाह में सबसे पहले करें

Ganesh Ji Ki Aarti (गणेश जी की आरती)

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।

End of Article
    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed