Tulsi Vivah Geet Lyrics: मेरी प्यारी तुलसा जी बनेंगी दुल्हनियां...यहां देखें तुलसी विवाह के गीत

Tulsi Vivah Geet: तुलसी विवाह के दिन तुलसी माता का विवाह शालिग्राम जी से कराया जाता है। इस मौके पर लोग बधाई गीत भी गाते हैं। यहां हम आपको बताएंगे तुलसी विवाह के दिन कौन से गीत गाए जाते हैं।

Tulsi Vivah Geet

Tulsi Vivah Geet: जो लोग कार्तिक शुक्ल एकादशी या द्वादशी पर तुलसी विवाह नहीं कर पाएं हैं अब वो ये अनुष्ठान 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन करेंगे।कहते हैं जो इंसान कार्तिक पूर्णिमा को तुलसी जी का विवाह शालिग्राम भगवान के साथ कराता है उसके जीवन में सुख-समृद्धि की कभी कमी नहीं होती। जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में अड़चन आ रही हो उनके लिए भी तुलसी विवाह का आयोजन बेहद लाभकारी माना जाता है। वहीं जिन लोगों की बेटी नहीं होती उन्हें भी अपने जीवन में एक न एक बार तुलसी विवाह का आयोजन जरूर कराना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं तुलसी विवाह के समय कौन से गीत गाए जाते हैं।

तुलसी विवाह गीत (Tulsi Vivah Geet)

नमो नमो तुलसा महारानी,

नमो नमो हर जी पटरानी।

कौन से महीने बीज को बोया,

तो कोनसे महीने में हुई हरियाली ।

नमो नमो….

सावन में मैया बीज को बोया ,

तो भादो मास हुई हरियाली ।

नमो नमो….

कौन से महीने में हुई तेरी पूजा तो,

End Of Feed