Tulsi Vivah Ki Aarti: तुलसी विवाह के दिन इस आरती को पढ़कर मां तुलसी को करें प्रसन्न, मिलेगा फल
Tulsi Vivah 2022 Tulsi Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi: यदि आप भी मां तुलसी की के साथ भगवान श्री हरि का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो तुलसी विवाह के दिन उनके पूजन करने के बाद आरती को जरूर पढ़ें।
Tulsi Vivah 2022 Tulsi Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi: तुलसी विवाह हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। यदि आप भी मां तुलसी की के साथ भगवान श्री हरि का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो तुलसी विवाह के दिन उनके पूजन करने के बाद आरती को जरूर पढ़ें। ऐसी मान्यता हैं कि तुलसी पूजा करने से मां तुलसी प्रसन्न होकर अखंड सौभाग्य रहने का वरदान देती हैं। यह आरती न केवल भगवान हरि और मां तुलसी को प्रसन्न कर देगी बल्कि आपके घर आंगन को भी पवित्र बना देगी। यहां आप तुलसी विवाह की आरती शुद्ध-शुद्ध पढ़ सकते हैं।
तुलसी माता की आरती
जय जय तुलसी माता
सब जग की सुख दाता, वर दाता
जय जय तुलसी माता ।।
सब योगों के ऊपर, सब रोगों के ऊपर
रुज से रक्षा करके भव त्राता
जय जय तुलसी माता।।
बटु पुत्री हे श्यामा, सुर बल्ली हे ग्राम्या
विष्णु प्रिये जो तुमको सेवे, सो नर तर जाता
जय जय तुलसी माता ।।
हरि के शीश विराजत, त्रिभुवन से हो वन्दित
पतित जनो की तारिणी विख्याता
जय जय तुलसी माता ।।
लेकर जन्म विजन में, आई दिव्य भवन में
मानवलोक तुम्ही से सुख संपति पाता
जय जय तुलसी माता ।।
हरि को तुम अति प्यारी, श्यामवरण तुम्हारी
प्रेम अजब हैं उनका तुमसे कैसा नाता
जय जय तुलसी माता ।।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited