Tulsi Vivah Mangalashtak Lyrics: तुलसी विवाह के समय इन मंत्रों का जरूर करें जाप

Tulsi Vivah Mangalashtak Lyrics: तुलसी विवाह किसी भी हिंदू शादी की तरह ही किया जाता है। इस दौरान महिलाएं गीत एवं भजन गाती हैं। साथ ही तुलसी विवाह में मंगलाष्टक मंत्र का गान करने की परंपरा है।

Tulsi Vivah Mantra In Sanskrit And Hindi

Tulsi Vivah Mangalashtak Lyrics: तुलसी विवाह के दिन तुलसी जी का भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप से विवाह कराया जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी विवाह को बेहद ही पुण्य का काम माना जाता है। तुलसी विवाह के दिन तुलसी जी को लाल चुनरी ओढ़ाई जाती है। साथ ही 16 श्रृंगार का सामान भी चढ़ाया जाता है। इसके बाद भगवान शालिग्राम को और तुलसी जी को हाथ में पकड़ कर फेरे दिलाए जाते हैं। विवाह संपन्न होने के बाद प्रीतिभोज का आयोजन भी किया जाता है। यहां देखें तुलसी विवाह के मंत्र।

तुलसी दल तोड़ने का मंत्र (Tulsi Vivah Ke Mantra)

तुलस्यमृतजन्मासि सदा त्वं केशवप्रिया ।

चिनोमी केशवस्यार्थे वरदा भव शोभने ॥

End Of Feed