Tulsi Vivah Samagri List: तुलसी विवाह में क्या-क्या सामान लगता है, यहां चेक करें पूरी सामग्री लिस्ट
Tulsi Vivah Samagri List: तुलसी विवाह देवउठनी एकादशी या फिर इसके अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर कराया जाता है। यहां हम आपको बताएंगे तुलसी विवाह में क्या-क्या सामग्री लगेगी।
Tulsi Vivah Samagri List
Tulsi Vivah Samagri List: तुलसी विवाह शाम के समय में कराया जाता है। इस दिन तुलसी के गमले पर गन्ने का मंडप बनाकर सजाया जाता है। फिर तुलसी माता को लाल चुनरी और सुहाग सामग्री चढ़ाई जााती है। इसके बाद भगवान शालिग्राम के साथ उनका विधि विधान विवाह कराया जाता है। कहते हैं तुलसी विवाह कराने से परिवार की सभी दिक्कतें दूर हो जाती हैं। चलिए आपको बताते हैं तुलसी विवाह में क्या-क्या सामान लगता है।
तुलसी विवाह सामग्री लिस्ट (Tulsi Vivah Samagri List)
-तुलसी का पौधा
-शालिग्राम
-सुहागी की चीजें (सिंदूर, बिंदी, चूड़ी, बिछिया इत्यादि)
-गन्ना
-आंवला
-शकरकंद
-मूली
-बेर
-धूप
-दीप
-फूल माला
-साड़ी
-हल्दी
-कुमकुम
-घी
-दीपक
-भगवान विष्णु जी की मूर्ति या तस्वीर
-सीताफल
-मिठाई
-बताशा
-कलावा
-अक्षत
-रोली
-हवन सामग्री
-लाल चुनरी
तुलसी विवाह की विधि (Tulsi Vivah Ki Vidhi)
तुलसी विवाह में परिवार के सभी लोगों को नए कपड़े पहनने चाहिए। तुलसी विवाह से पहले तुलसी के गमले पर गन्ने का मंडप बनाकर सजाया जाता है। फिर तुलसी के पौधे को लाल चुनरी ओढ़ा दी जाती है और साथ में सुहाग की सामग्री भी चढ़ाई जाती है। इसके बाद गमले में शालिग्राम जी को स्थापित किया जाता है। इस दौरान विवाह के सारे नियमों का पालन करते हुए तुलसी माता और शालिग्राम भगवान को हल्दी लगाई जाती है। फिर मेहंदी और कुमकुम लगाई जाती है। तिल चढ़ाएं जाते हैं। माला पहनाई जाती है। फिर गठबंधन की रस्म निभाई जाती है। इस तरह से तुलसी विवाह कराने के बाद अंत में तुलसी जी की आरती करके सभी में प्रसाद बांट दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
Mokshada Ekadashi Aarti: मोक्षदा एकादशी पर जरूर करें ये दो आरती, इनके बिना अधूरी है पूजा
Chandrama Ke Upay: कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय, खुल जाएगी बंद किस्मत
Mokshada Ekadashi Vrat Katha: मोक्षदा एकादशी पर इस पावन कथा को पढ़ने से हर दुख होगा दूर, जीवन में आएगी खुशियां
Mokshada Ekadashi 2024 Puja Vidhi And Time: आज है मोक्षदा एकादशी, जान लें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व
Gita Jayanti 2024 Puja Vidhi: गीता जयंती पर क्या करते हैं, जान लें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited