Tulsi Vivah Samagri List: तुलसी विवाह में क्या-क्या सामान लगता है, यहां चेक करें पूरी सामग्री लिस्ट

Tulsi Vivah Samagri List: तुलसी विवाह देवउठनी एकादशी या फिर इसके अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर कराया जाता है। यहां हम आपको बताएंगे तुलसी विवाह में क्या-क्या सामग्री लगेगी।

Tulsi Vivah Samagri List

Tulsi Vivah Samagri List: तुलसी विवाह शाम के समय में कराया जाता है। इस दिन तुलसी के गमले पर गन्ने का मंडप बनाकर सजाया जाता है। फिर तुलसी माता को लाल चुनरी और सुहाग सामग्री चढ़ाई जााती है। इसके बाद भगवान शालिग्राम के साथ उनका विधि विधान विवाह कराया जाता है। कहते हैं तुलसी विवाह कराने से परिवार की सभी दिक्कतें दूर हो जाती हैं। चलिए आपको बताते हैं तुलसी विवाह में क्या-क्या सामान लगता है।

तुलसी विवाह सामग्री लिस्ट (Tulsi Vivah Samagri List)

-तुलसी का पौधा

-शालिग्राम

-सुहागी की चीजें (सिंदूर, बिंदी, चूड़ी, बिछिया इत्यादि)

-गन्ना

-आंवला

-शकरकंद

-मूली

-बेर

-धूप

-दीप

-फूल माला

-साड़ी

-हल्दी

-कुमकुम

-घी

-दीपक

-भगवान विष्णु जी की मूर्ति या तस्वीर

End Of Feed