Tulsi Vivah Vidai Geet 2023: तुलसी विदाई के समय गाएं ये गीत, यहां देखें लिरिक्स

Tulsi Vivah Vidai Geet 2023: इस साल तुलसी विवाह देवउठनी एकादशी के दिन 23 नवंबर को किया गया है। इस दिन देवी तुलसी और शालिग्राम जी का विवाह बड़े ही धूमधाम से किया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी जी की विदाई का आयोजन किया जाता है। यहां देखें तुलसी विदाई गीत लिरिक्स।

Tulsi Vidai Geet

Tulsi Vidai Geet

Tulsi Vivah Vidai Geet 2023: इस वर्ष का तुलसी विवाह 23 नवंबर, 2023 को किया गया है। इस दिन, देवी तुलसी और शालिग्राम जी का विवाह किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम जी का विवाह विधि-विधान से देवी तुलसी से कराता है, उसके जीवन में सदैव सौभाग्य बना रहता है। तुलसी विवाह के दिन सुंदर मंडप सजाया जाता है। तुलसी विवाह में कई गीत और भजन गाने की परंपरा है। आइए आज जानते हैं कि तुलसी विवाह के दौरान कौन से गीत गाकर देवी तुलसी को प्रसन्न किया जाता है।

तुलसी माता का भजन (Tulsi Vivah Geet)

नमो नमो तुलसा महारानी,

नमो नमो हर जी पटरानी।

कौन से महीने बीज को बोया,

तो कोनसे महीने में हुई हरियाली ।

नमो नमो….

सावन में मैया बीज को बोया ,

तो भादो मास हुई हरियाली ।

नमो नमो….

कौन से महीने में हुई तेरी पूजा तो,

कौन से महीने में हुई पटरानी ।

नमो नमो….

कार्तिक में हुई तेरी पूजा,

तो मंगसर मास हुई पटरानी ।

नमो नमो….

बाई तुलसी थे जपतप कीन्हा,

सालगराम हुई पटरानी ।

नमो नमो….

बारह बरस जीजी कार्तिक नहाई,

सालगराम हुई पटरानी ।

नमो नमो….

छप्पन भोग धरे हरि आगे,

तो बिन तुलसा हरि एक न मानी ।

नमो नमो….

सांवरी सखी मईया तेरो जस गावे ,

तो चरणा में वासो छीजो महारानी।

नमो नमो तुलसा महारानी

नमो नमो हर जी पटरानी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited