होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Tulsi Vivah Vidai Geet 2023: तुलसी विदाई के समय गाएं ये गीत, यहां देखें लिरिक्स

Tulsi Vivah Vidai Geet 2023: इस साल तुलसी विवाह देवउठनी एकादशी के दिन 23 नवंबर को किया गया है। इस दिन देवी तुलसी और शालिग्राम जी का विवाह बड़े ही धूमधाम से किया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी जी की विदाई का आयोजन किया जाता है। यहां देखें तुलसी विदाई गीत लिरिक्स।

Tulsi Vidai GeetTulsi Vidai GeetTulsi Vidai Geet
Tulsi Vidai Geet

Tulsi Vivah Vidai Geet 2023: इस वर्ष का तुलसी विवाह 23 नवंबर, 2023 को किया गया है। इस दिन, देवी तुलसी और शालिग्राम जी का विवाह किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम जी का विवाह विधि-विधान से देवी तुलसी से कराता है, उसके जीवन में सदैव सौभाग्य बना रहता है। तुलसी विवाह के दिन सुंदर मंडप सजाया जाता है। तुलसी विवाह में कई गीत और भजन गाने की परंपरा है। आइए आज जानते हैं कि तुलसी विवाह के दौरान कौन से गीत गाकर देवी तुलसी को प्रसन्न किया जाता है।

तुलसी माता का भजन (Tulsi Vivah Geet)

नमो नमो तुलसा महारानी,

नमो नमो हर जी पटरानी।

कौन से महीने बीज को बोया,

तो कोनसे महीने में हुई हरियाली ।

नमो नमो….

सावन में मैया बीज को बोया ,

तो भादो मास हुई हरियाली ।

नमो नमो….

कौन से महीने में हुई तेरी पूजा तो,

End Of Feed